स्वानंद सद्गुरु जोग महाराज संस्थापित वारकरी शिक्षण संस्था का शताब्दिपूर्ति महोत्सव, समापन समारोह
श्रीक्षेत्र आळंदी : २९ मार्च के दिन स्वानंद सद्गुरु जोग महाराज संस्थापित वारकरी शिक्षण संस्था, शताब्दिपूर्ति महोत्सव के समापन अवसर पर ‘काला’ कीर्तन संपन्न हुआ। तत्पश्चात हिन्दू जनजागृति समितिद्वारा प्रकाशित ‘प्राथमिक उपचार प्रशिक्षण खण्ड १, खण्ड २ तथा खण्ड ३’ इन हिन्दी भाषा के ३ ग्रंथों का वारकरी शिक्षण संस्था के शांतिब्रह्म गुरुवर्य मारुति महाराज कुऱ्हेकर, म. मं. स्वामी गिरिधर गिरिजी महाराज (छोटे महाराजजी), हिन्दू जनजागृति समिति के श्री. सुनील घनवट आदि मान्यवरों के हाथों प्रकाशन किया गया।
आगामी आपत्काल में, साथ ही अन्य समय पर भी प्रथमोपचार की जानकारी सर्वसाधारण जनता तक पहुंचे, इस उद्देश्य से इस ग्रंथ की निर्मिती की गई है। समिति के पू. डॉ. चारुदत्त पिंगळे तथा डॉ. दुर्गेश सामंत इन्होंने इस ग्रंथ का संकलन किया है। आपत्काल में व्याधियों से पीडित होने के पश्चात, अपघात के पश्चात, आपत्ति आने पर वैद्द्यकीय उपचारों का प्राप्त होना, औषधियां प्राप्त होना, कदाचित कठीन हो सकता है। आगामी आपत्काल में एक ‘संजीवनी’ के रूप में सिद्ध होनेवाली यह ग्रंथमाला प्रकाशित की गई है !
स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात