- कुर्ला (मुंबई) में श्रीरामनवमी निमित्त आयोजित की गई शोभायात्रा के संदर्भ में श्रीराम की शोभायात्रा के लिए अनुमती अस्वीकृत करने के लिए क्या यह पाकिस्तान है ?
- ट्रॉम्बे पुलिस थाने पर आक्रमण कर कानून-सुव्यवस्था की ओर अनदेखा करनेवाले, धर्मांधों के आगे सिर झुकानेवाले तो दूसरी ओर, हिन्दुओं को शोभायात्रा के लिए अनुमती अस्वीकृत करनेवाले पुलिसकर्मी ! – संपादक, दैनिक सनातन प्रभात
कुर्ला : यहां श्रीरामनवमी निमित्त विश्व हिन्दू परिषद की ओर से आयोजित की गई शोभायात्रा को ‘कानून-सुव्यवस्था’ का कारण बताकर पुलिस ने अनुमती अस्वीकृत की थी। तत्पश्चात विश्व हिन्दू परिषद के क्षेत्रीय मंत्री श्री. शंकर गायकर तथा कोकण विभाग अध्यक्षों के साथ अन्य हिन्दुत्वनिष्ठों के प्रयासों के कारण यह अनुमती पुनः दी गई !
पुलिस ने अनुमती अस्वीकृत करने के पश्चात उसका निषेध करने हेतु हिन्दुत्वनिष्ठों ने ट्विटर पर ट्रेंड आरंभ किया था। कार्यकर्ताओंद्वारा यह प्रश्न उपस्थित किया जा रहा था कि, ‘गत अनेक वर्षों से चल रही इस शोभायात्रा की परंपरा को इस वर्ष क्यों अनुमती अस्वीकृत की जा रही है ?’ साथ ही इस संदर्भ में स्थानीय जनप्रतिनिधियों को सहकार्य करने की विनती भी की गई थी। (यह अत्यंत दुर्दैव की बात है कि, बहुसंख्यक हिन्दुओं के इस देश में अपने ही त्योहार मनाते समय हिन्दुओं को इतना संघर्ष करना बाध्य हो रहा है। इस स्थिति में परिवर्तन लाने हेतु ‘हिन्दू राष्ट्र’ की स्थापना करना अनिवार्य हो गया है ! – संपादक, दैनिक सनातन प्रभात)
इस कार्य के लिए भाजपा संसद सदस्या श्रीमती पूनम महाजन का सहकार्य प्राप्त हुआ । यहां इस बात की चर्चा आरंभ है कि, ‘आरंभ में कांग्रेस संसद सदस्य नसीम खान के दबाव के कारण अनुमती अस्वीकृत की गई थी !’ स्थानीय नागरिकों में इस बात की भी चर्चा की जा रही थी कि, ‘कुर्ला में हर समय हिन्दुओं के त्योहार मनाने के लिए अनुमती प्राप्त करने में बाधाएं उत्पन्न होती हैं !’ (हिन्दुओं इस बात को ध्यान में लें कि, जहां धर्मांधों की संख्या बढती है, वहां क्या क्या घटता है ! – संपादक, दैनिक सनातन प्रभात)
स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात