छत्तीसगढ में भाजपा सत्ता में है; ऐसे में हिन्दुओं का धर्मांतरण रोकने हेतु हिन्दुत्वनिष्ठों को आंदोलन करना पड़ें, ऐसा समय न आए, ऐसी हिन्दुओं की अपेक्षा है ! – संपादक, दैनिक सनातन प्रभात
कोरबा (छत्तीसगढ) : यहां संतोष नामक एक हिन्दू व्यक्ति के घर ईसाई मिशनरियों की ओर से प्रार्थनासभा का आयोजन किया गया था। इसे राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के श्री. भोजराम देवांगन एवं श्री. दिनेश भात्रा इन स्वयंसेवकों ने ‘धर्मांतरण का प्रयास किया जा रहा है ’, ऐसा बताते हुए विरोध किया। यहां तनाव उत्पन्न हुआ। घटनास्थल पर आए पुलिसकर्मियोंद्वारा संघ के इन कार्यकर्ताओं को बलपूर्वक पुलिस थाने में ले जाया गया। इसलिए संतप्त हिन्दुत्वनिष्ठों ने पुलिस चौकी के बाहर आंदोलन किया।
इस संदर्भ में यहां के पंप हाऊस पास के चर्च के पास्टर ऐसू ने कहा कि, ‘हम यहां धर्मांतरण हेतु नहीं, अपितु बीमार व्यक्ति अच्छी होने के लिए प्रार्थना करने हेतु आए थे। (अनेक बार यह स्पष्ट हो गया है कि, बीमार व्यक्ति को अच्छा करने के नाम पर ही विपुल मात्रा में ईसाई मिशनरी हिन्दुओं का धर्मांतरण करते है ! – संपादक, दैनिक सनातन प्रभात)
स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात