महर्षि वाल्मीकि को लेकर दिए विवादित बयान के मामले में बॉलीवुड अभिनेत्री राखी सावंत को पंजाब पुलिस ने हिरासत में ले लिया है । धार्मिक भावनाएं भड़काने और अभद्र टिप्पणी से जुड़े इस मामले में लुधियाना की एक न्यायालय ने राखी सावंत के विरुध्द गैर-जमानती वारंट जारी किया था ।
पंजाब पुलिस मंगलवार को मुंबई पहुंची और राखी को उनके घर से हिरासत में लेकर अब लुधियाना ले जा रही है ।
राखी सावंत पर आरोप है कि, वर्ष २०१६ में उन्होंने एक टीवी चैनल के कार्यक्रम में महर्षि वाल्मीकि के विरुध्द अभद्र टिप्पणी की थी । इसके बाद वाल्मीकि समुदाय से संबंध रखने वाले लोगों ने उनके विरुध्द शिकायत दर्ज कराइ थी ।
९ मार्च को राखी के विरुध्द दर्ज शिकायत पर गैरजमानती वारंट जारी किया गया था । सोमवार को ही पंजाब पुलिस के दो लोग गिरफ्तारी के वारंट के साथ मुंबई पहुंचे थे ।
स्त्रोत : न्युज १८