हिन्दू जनजागृति समिति की ओर से आयोजित क्रांतिकारकों की प्रदर्शनी
कागल (महाराष्ट्र) : कागल तहसिल के कसबा सांगाव गांव के स्वामी विवेकानंद अंग्रेजी माध्यम विद्यालय में हुतात्मा भगतसिंह, राजगुरु एवं सुखदेव के बलिदान दिवस के उपलक्ष्य में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसरपर हिन्दू जनजागृति समिति के कोल्हापुर जिला समन्वयक श्री. किरण दुसे ने छात्रों का मार्गदर्शन किया।
उन्होंने भारत का गौरवशाली इतिहास, पराक्रमी राजा, देश के स्वातंत्र्य हेतु क्रांतिकारकोंद्वारा दिया गया बलिदान एवं वर्तमान स्थिति के संदर्भ में छात्रों को अवगत कराया गया। इस अवसरपर छात्र, अध्यापक एवं अभिभावकोंसहित १५० लोग उपस्थित थे।
कार्यक्रम स्थलपर क्रांतिकारकों की लगाई गई प्रदर्शनी का छात्रों, अध्यापकों एवं अभिभावकोंद्वारा स्वयंस्फूर्त प्रतिसाद प्राप्त हुआ। कार्यक्रम का प्रारंभ दीपप्रज्वलन एवं क्रांतिवीर भगतसिंह, राजगुरु एवं सुखदेव की प्रतिमाओं को पुष्पमाला समर्पित कर किया गया। तत्पश्चात श्री. दुसे, हिन्दू जनजागृति समिति के श्री. प्रीतम पवार एवं विद्यालय के अध्यक्ष श्री. शिंगारे गुरुजी के हाथों विविध प्रतियोगिताओं में विजेता छात्रों को पुरस्कारों का वितरण किया गया।
क्षणचित्र
१. कार्यक्रम के पश्चात छात्र एवं अध्यापकों ने हिन्दू जनजागृति समिति के कार्य के संदर्भ में जानकारी ली।
२. कार्यक्रम के पश्चात विद्यालय के अध्यक्ष श्री. शिंगारे गुरुजी ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि, आज छात्रों को इस प्रकार के मार्गदर्शन की आवश्यकता है। हम विद्यालय में वर्ष में २-३ बार इस प्रकार के कार्यक्रम रखेंगे !
स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात