गाजियाबाद : विजयनगर पुलिस ने मस्जिद के इमाम को गिरफ्तार कर उसके पास से १२ पिस्टल व ११ मैग्जीन बरामद की है। वह बिहार के मुंगेर से हथियार मंगाकर राष्ट्रीय राजधानी (एनसीआर) में आपूर्ति करता था। अब तक वह ५०० से अधिक पिस्टल खपा चुका है। मुजफ्फरनगर पुलिस ने उसे २००८ में भी हथियार तस्करी में गिरफ्तार कर जेल भेजा था। जेल से छूटने के बाद वह दोबारा इस धंधे में लग गया था। गत वर्ष अगस्त में पुलिस ने उसके बेटे अब्दुल कादिर समेत पांच आरोपियों को अवैध असलहों के साथ गिरफ्तार कर जेल भेजा था।
एसएसपी दीपक कुमार ने मंगलवार को प्रेसवार्ता में बताया कि, पकड़ा गया आरोपी मुजफ्फरनगर के शेरपुर का रहने वाला ताहिर हसन है। वह जानसठ की जन्नताबाद मस्जिद का इमाम है और नमाज पढ़वाता है। सूचना के आधार पर पुलिस ने उसे तिगरी मोड़ के पास से दबोच लिया।
कई राज्यों में फैला है जाल
पुलिस को जांच में पता चला है कि, हथियारों की तस्करी में लिप्त लोगों का नेटवर्क एनसीआर, बंगाल, बिहार समेत पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कई जिलों में फैला हुआ है। माल खपाने, माल के ट्रांसपोर्ट और माल खरीदने में गिरोह के अलग-अलग सदस्यों की अलग-अलग भूमिका है। ताहिर का काम आर्डर लेना व माल खपाने का था।
स्त्रोत : जागरण