फिल्म निर्देशक राम गोपाल वर्मा ने उत्तर प्रदेश के योगी आदित्यनाथ सरकार की मुहिम एंटी रोमियो स्क्वॉड पर तंज कसा है। वर्मा ने ट्विटर पर सिलसिलेवार ट्वीट करते हुए इस मुहिम के नाम पर निराशा जताई है। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा, टीमों का नाम एंटी रोमियो रखने से मैं परेशान हूं। एक शानदार प्रेमी रोमियो ईव टीजिंग करने वाले गुंडे का पर्याय कैसे बन सकता है। अगर भारत में उन्हें एंटी रोमियो स्क्वॉड कहा जाता है तो अगर इटली के लोग अपने देश में एक समूह को एंटी कृष्णा स्क्वॉड कहें तो क्या योगी आदित्यनाथ को ठीक लगेगा ?
If in india he can call them Anti Romeo Squads will YogiAdityanath be ok if Italians call same groups in their country Anti Krishna Squads?
— Ram Gopal Varma (@RGVzoomin) April 4, 2017
वर्मा ने ट्वीट में कहा कि, सरकार के आदेश पर इस नाम पर चालू रखना गैरजिम्मेदाराना रवैया है। मुझे पता है कि, यह वाक्यांश रोडसाइड रोमियो से उत्पन्न हुआ होगा, परंतु सरकारी आदेश के तहत इसे उपयोग करना गैरजिम्मेदाराना है। सभी को रोमियो नाम देना उस नाम के शख्स की छवि को नुकसान पहुंचाने जैसा है। सरकार सीरीज के डायरेक्टर ने अनुसार, इस मुहिम का नाम एंटी ईव टीजर्स स्क्वॉड होना चाहिए। उनके इस ट्वीट पर एक यूजर ने जवाब दिया कि आरजीवी जैसे लोगो को ट्विटर पर बैन कर देना चाहिए। इसके बाद रामगोपाल वर्मा ने उस यूजर को दिए जवाब में कहा, मैंने सिर्फ दोनों की तुलना की है और रोमियो एक सच्चा प्रेमी था, इश्कबाज नहीं।
कुछ लोगों ने राम गोपाल वर्मा के ट्वीट पर आपत्ति जताई जिसके बाद वर्मा ने एक और ट्वीट किया और लिखा, ‘मैं अपना पहले किया ट्वीट वापस लेता हूं, क्योंकि यहां तुलना गलत हो गई। क्या आदित्यनाथ को अच्छा लगेगा यदि इटैलियन इसे अपने देश में ‘ऐंटी देवदास स्क्वॉड्स’ कहेंगे ?
I take back earlier tweet cos of incorrect comparison .Will YogiAdityanand be ok if Italians call same in their country Anti Devdas Squads ? https://t.co/wcNh5t3euz
— Ram Gopal Varma (@RGVzoomin) April 4, 2017
स्त्रोत : नवभारत टाइम्स