जलगांव : नगर के नए भिकमचंद जैन मार्केट परिसर में धर्मांध, गावकरियों को ताक कर उन पर चोरी का आरोप लगाते हैं एवं उनके खिसे से नकद राशि एवं भ्रमणभाष छिन लेते हैं । पुलिस भी ऊपरी कार्यवाही करते हैं । इसलिए प्रत्येक शनिवार को भरनेवाले भंगार बाजार में अवैध धंदे निस्संकोच रूप से चलते हैं । (ऊपरी कार्यवाही करनेवाली पुलिस क्या कभी कानून का भय निर्माण करेगी ? – संपादक, दैनिक सनातन प्रभात)
१. भिकमचंद जैन मार्केट के व्यापारी श्री. राहुल बुणकर अकेले जाते समय कुछ धर्मांधों ने उन्हें मार्ग में रोक कर धक्क्कामुकी करते हुए उनके जेब से १० सहस्त्र रुपए मूल्य का भ्रमणभाष निकाल लिया । (धर्मांधों की उद्दंडता ! – संपादक, दैनिक सनातन प्रभात)
२. राहुल ने सहायता के लिए मित्रों को बुलाकर धर्मांधों को सबक पढाया एवं भ्रमणभाष वापिस प्राप्त किया ।
३. इस विषय में वहां के दुकानदारों को पूछने पर पर उन्होंने बताया कि, यहां पर ऐसी घटनाएं सदैव होती रहती है ।
स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात