Menu Close

राजस्थान : गौ तस्करी के आरोप में १५ धर्मांधों की गोरक्षकोंद्वारा पिटार्इ, एक मुसलमान युवक की मृत्यु

भाजपा शासित राज्य राजस्थान में गौ तस्करी के आरोप में एक मुसलमान व्यक्ती की पिटाई से मृत्यु हो गई। मामला अलवर का है, जहां गौ तस्करी के आरोप में करीब १५ संदिग्धों की गोरक्षकों ने पिटाई कर दी। इसी क्रम में पेहलू खान नाम के ३५ वर्षीय युवक की भी पिटाई की गई। बाद में पुलिस ने उसे घायल अवस्था में अलवर के एक अस्पताल में भर्ती कराया था। पुलिस सूत्रों ने मंगलवार को बताया कि पिटाई के दो दिन बाद युवक ने सोमवार की देर रात दम तोड दिया।

अलवर के जिलाधिकारी मुक्तानंद अग्रवाल के अनुसार घटना के समय ये लोग अलवर हाईवे पर छह गाड़ियों में गाय लादकर कहीं ले जा रहे थे, तभी गोरक्षकों की नजर उन पर पड़ गई। ये लोग १५ की संख्या में थे। बहरोर थाना के कॉन्स्टेबल वीरेन्द्र सिंह के अनुसार इनमें से कुछ आरोपियों का इलाज अभी अलवर के अस्पताल में चल रहा है जबकि कुछ को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। बताया जा रहा है कि ये सभी लोग हरियाणा के नूह जिले के रहनेवाले हैं।

विभिन्न भाजपा शासित राज्य सरकारोंद्वारा गोहत्या पर रोक लगाने के आदेश के बाद हिन्दुवादी संघटनों की आेर से ऐसी कार्रवाई की गई है। भाजपा शासित राज्य सरकारों के अलावा कई हिन्दुवादी संघटनों ने भी गोहत्या पर रोक लगाने की मांग की थी। खासकर चार राज्यों के विधान सभा चुनाव में भाजपा की जीत और उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथद्वारा अवैध बूचड़खाने को बंद करने के फैसले के बाद से हिन्दूवादी संघटनों के निशाने पर ऐसे गोतस्कर रहे हैं।

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगीद्वारा राज्य के अवैध बूचडखाने बंद करने की कार्ययोजना बनाने और गायों की तस्करी पर पूर्ण पाबंदी के निर्देश के बीच योगी की ‘वेबसाइट’ पर गोहत्या को लेकर जनमत संग्रह हो रहा है। योगी के गोरखपुर में गोरखनाथ मंदिर स्थित कार्यालय ने कराए जा रहे इस जनमत संग्रह की पुष्टि करते हुए बताया कि ‘www.yogiadityanath.in’ वेबसाइट पर जनमत संग्रह में शामिल हुआ जा सकता है। वेबसाइट पर ‘आपका मत’ कालम के तहत सवाल किया गया है, ‘गोहत्या रोकने के लिए कठोर कानून बनाए जाने चाहिए।’ जवाब ‘हां’ या ‘नहीं’ में देना है। ‘हां’ कहनेवालों की संख्या वेबसाइट पर लगभग ८५ फीसद दर्शाई गई है जबकि ‘नहीं’ कहने वाले १५ फीसद हैं।

स्त्रोत : जनसत्ता

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *