Menu Close

राजस्व विभाग की अधिकार में आनेवाला प्रतापगड पर किया गया अवैध निर्माण कार्य तोड दें ! – श्री. नितीन शिंदे

सातारा की पत्रकार परिषद में मांग

पत्रकार परिषद में, बाईं ओर से श्री. हणमंत कदम, श्री. नितीन शिंदे, अधिवक्ता श्री. शिरीष दिवाकर तथा श्री. राजेंद्र शेडगे

सातारा : सातारा के शासकीय विश्रामधाम में संपन्न हुई पत्रकार परिषद में भूतपूर्व विधायक श्री. नितीन शिंदे ने मांग की है कि, ‘हमारे शिष्टमंडल के साथ संपन्न हुई बैठक में वनमंत्री श्री. सुधीर मुनगंटीवर ने यह आश्वासन दिया था कि, ‘प्रतापगड पर अफजलखान मेमोरिअल ट्रस्टद्वारा किए गए १९ कमरों का निर्माणकार्य तोड दिया जाएगा !’ साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि, ‘शेष निर्माणकार्य राजस्व विभाग के अधिकार में आता है !’ अतः राजस्व विभाग कमरें छोडकर अवैध दर्गा, एवं अन्य निर्माणकार्य अवैध होने के कारण वह त्वरित तोड दें !’

उस समय शिवभक्त श्री. राजेंद्र शेडगे, शिवसेना के अधिवक्ता श्री. शिरीष दिवाकर, शिवसेना के उपशहरप्रमुख श्री. विशाल साळुंखे, हिन्दु जनजागृति समिति के श्री. हणमंत कदम, श्री. आनंद सावर्डेकर, श्री. रोहित घुबडे-पाटिल तथा श्री. प्रशांत कदम उपस्थित थे।

उस समय श्री. हणमंत कदम ने कहा कि, ‘उच्च न्यायालय के आदेशानुसार अवैध निर्माणकार्य त्वरित तोड देना चाहिए। और कितने दिन तक शिवभक्तों को न्याय प्राप्त नहीं होगा ?’

श्री. नितीन शिंदे ने आगे कहा कि . . .

१. प्रतापगड का सुशोभिकरण करने हेतु शासनद्वारा १०० करोड रुपएं प्राप्त होने चाहिए !

२. कुछ लोग ऐसी मांग कर रहे हैं कि, १९ कमरों का अवैध निर्माणकार्य तोडने की अपेक्षा उसका संग्रहालय करें; किंतु इस बात को हमारा तीव्र विरोध है। यह निर्माणकार्य तोड देना ही चाहिए !

३. अवैध निर्माणकार्य की सुरक्षा हेतु १४ पुलिसकर्मियों का प्रबंध किया गया था। उनमें से दो पुलिसकर्मियों की सर्पदंश से मृत्यु हुई है। अतः हमारी यह मांग है कि, इन पुलिसकमियों का उपयोग अवैध निर्माणकार्य की सुरक्षा हेतु करने की अपेक्षा जनता की सुरक्षा हेतु करना चाहिए !

स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *