हिन्दुत्वनिष्ठोंद्वारा हरोहळ्ळी (बेंगलुरू) के पशुवधगृह का निर्माणकार्य त्वरित रोकने की मांग
मंगलुरू : यहां के उपायुक्त कार्यालय के सामने हिन्दुत्वनिष्ठों ने राष्ट्रीय हिन्दू आंदोलन का आयोजित किया तथा उपायुक्तों को ज्ञापन प्रस्तुत किया। उस ज्ञापन में ये मांगे की गई कि, ‘हरोहळ्ळी (बेंगलुरू) में सरकार की ओर से निर्माणकार्य किया गया पशुवधगृह का निर्माणकार्य त्वरित रोकें, कर्नाटक सरकार पीचडी तथा एमफिल करनेवाले अल्पसंख्यक छात्रों को प्रति माह प्रत्येकी २५ सहस्त्र रुपएं देने का निर्णय निरस्त करें, माले महादेश्वर टेकडी पर गौंवें को चरने के लिए सुविधा उपलब्ध करें !’
उस समय धर्माभिमानियों को संबोधित करते हुए हिन्दू जनजागृति समिति के दक्षिण कन्नड के समन्वयक श्री. चंद्रू मोगेर ने कहा कि, ‘स्वातंत्र्य पूर्व अंग्रेजों ने भारत में खेती बंद करने हेतु पशुवधगृह का निर्माणकार्य किया; किंतु स्वातंत्र्य के पश्चात उन्हें बंद करने की अपेक्षा नए ‘हाय-टेक’ पशुवधगृहों का निर्माण कार्य किया जा रहा है ! हरोहळ्ळी में निर्माण कार्य किए गए पशुवधगृह के लिए अनुशासित ३६ एकड भूमि तथा ६४ करोड रुपएं का अनुदान सरकार निरस्त करें, साथ ही अल्पसंख्यंकों की चापलूसी करना बंद करें, वन सुरक्षा के कारण माले महादेश्वर टेकडी पर गौओं का बंद किया गया चराऊ क्षेत्र पुनः उपलब्ध करें !’
इस आंदोलन के लिए समिति के श्री. अनंत कामत, हिन्दुसंघटक श्री. उदय शंकर, श्री. सतीश, श्री. मंजुनाथ, रणरागिणी शाखा की श्रीमती लक्ष्मी पै, सनातन संस्था के श्री. विनय गौडा आदि उपस्थित थे।
स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात