Menu Close

वाराणसी में श्रीरामनवमी के अवसर पर हिन्दू जनजागृति समिति की ओर से शोभायात्रा

हिन्दू जनजागृति समिति की ओर से शोभायात्रा

शोभायात्रा में सम्मिलित धर्माभिमानी हिन्दू

वाराणसी : हिन्दू जनजागृति समिति की ओर से यहां के गोरक्षनाथ मंदिर से लेकर चित्तरंजन पार्क इस मार्गपर शोभायात्रा निकाली गई। शोभायात्रा के प्रारंभ में ‘धर्मध्वज’ एवं ‘प्रभु श्रीराम की प्रतिमा’ का पूजन किया गया।

इस शोभायात्रा में सम्मिलित धर्माभिमानियों ने हाथों मे भगवे ध्वज एवं सुवचनों के फलक पकडे थे। साथ ही उनकेद्वारा प्रभु श्रीरामचंद्र की घोषणाएं की जा रहीं थी। ‘हिन्दू राष्ट्र की स्थापना ही धर्मसंस्थापना है तथा वही रामराज्य की भी स्थापना है’, यह संदेश इस शोभायात्रा के माध्यम से दिया गया।

उपस्थित मान्यवर एवं संघटन

हिन्दुत्वनिष्ठ अधिवक्ता श्री. कमलेशचंद्र त्रिपाठी, श्री. अरुणकुमार मौर्य, श्री. सूरज यादव, चमाव ग्रामप्रधान श्री. जयप्रकाश सिंह इन मान्यवरों सहित हिन्दू युवा वाहिनी, हिन्दू जागरण मंच, भारत विकास परिषद, विश्‍व नारी अभ्युदय, साईराज स्पोर्टिंग क्लब, शिवपुर, स्वागतम काशी फाऊंडेशन, हिन्दू जनजागृति समिति आदि संघटन एवं धर्माभिमानियों का सहभाग था।

स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *