Menu Close

हिन्दू राष्ट्र की अवधारणा गलत नहीं : योगी आदित्यनाथ

लखनऊ : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि, हिन्दू राष्ट्र की अवधारणा गलत नहीं है। उन्होंने ये भी कहा कि, बूचड़खानों पर उनकी सरकार केवल उच्चतम और नेशनल ग्रीन ट्राइब्यूनल के आदेशों का पालन कर रही है। योगी आदित्यनाथ ने एंटी रोमिया स्क्वाॅड बनाने के निर्णय को भी उचित ठहराया।

मुख्यमंत्री बनने के बाद डीडी न्यूज़ को दिए अपने पहले टीवी इंटरव्यू में योगी आदित्यनाथ ने किसानों, सरकार की योजनाओं से लेकर शिक्षा, स्वास्थ्य और हिंदू एजेंडे पर विस्तार से बात की। बातचीत में किसानों की ऋण माफ़ी, बूचड़खानों पर कार्रवाई, रोमियो स्क्वॉड, शिक्षा उद्योग, स्वास्थ्य सहित तमाम अहम मुद्दों पर उन्होंने अपनी बात रखी।

अपने इंटरव्यू में उन्होंने राज्य के अधिकारियों को भी कड़ा संदेश दिया और कहा कि, अगर भूख से किसी की मृत्यु होती है तो उसके लिए जिलाधिकारी जिम्मेदार होगा और अगर इलाज़ की कमी से बच्चों की मृत्यु होती है तो इसके लिए सीएमओ जिम्मेदार होगा। सभी अधिकारियों को ९० दिन का काम दिया गया है जिसकी रिपोर्ट १०० दिन के बाद स्वयं मुख्यमंत्री लेंगे।

स्त्रोत : NDTV इंडिया

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *