Menu Close

नालासोपारा (महाराष्ट्र) : हिन्दुओं ने भारत में रामराज्य स्थापित करने की ली, शपथ !

श्रीरामनवमी के अवसर पर में महाराष्ट्र में शोभायात्राओं का आयोजन

  • नालासोपारा में ‘श्रीराम मंदिर निर्माण संकल्प यात्रा’ !

  • अब हिन्दुओं को ही संघटित होकर अयोध्या में श्रीराममंदिर का निर्माणकार्य करना चाहिए ! – समस्त हिन्दुओं का निश्चय

संकल्पयात्रा में सम्मिलित हिन्दुत्वनिष्ठ

नालासोपारा (जिला पालघर) : अयोध्या में श्रीराममंदिर का निर्माण कार्य करना हिन्दुओं की अस्मिता का प्रश्न बन गया है। इसलिए अब किसी भी राजनीतिक दल अथवा नेता पर निर्भर न रहते हुए भारतभूमि के समस्त हिन्दुओं को संघटित होकर अयोध्या में श्रीराममंदिर का निर्माण कार्य एवं भारतभूमि में रामराज्य (हिन्दू राष्ट्र) स्थापित करने हेतु संकल्प करने के उद्देश्य से समस्त हिन्दुत्वनिष्ठ एवं राष्ट्रप्रेमी संघटनों की ओर से श्रीरामनवमी के पवित्र दिवस पर यहां ‘श्रीराम मंदिर निर्माण संकल्प यात्रा’ निकाली गई। इस अवसर पर उपस्थित सभी हिन्दुओं ने प्रभु श्रीरामचंद्र का स्मरण कर अयोध्या में श्रीराममंदिर का निर्माणकार्य एवं भारत में रामराज्य (हिन्दू राष्ट्र) स्थापित करने हेतु कटिबद्ध रहने की शपथ ली !

सृष्टि की उत्पत्ति से लेकर अभी तक की कालावधि में भूतल के आदर्श राजा के रूप में ‘प्रभु श्रीरामचंद्र’ का उदाहरण दिया जाता है एवं सर्वाेत्तम राज्य के रूप में ‘रामराज्य’ का उल्लेख किया जाता है। ऐसे प्रभु श्रीरामचंद्र का जन्म अपनी भारतभूमि में हुआ, यह हर भारतीय के लिए महत्भाग्य की बात है; परंतु जिस पवित्र स्थल पर प्रभु श्रीरामचंद्र ने पृथ्वी पर अवतार लिया, दुर्भाग्यवश उसी स्थान पर रामलला को एक ‘दस बाय दस के’ तंबू में, पुलिसकर्मियों की प्रचंड व्यवस्था में दिन बिताने पड रहे हैं। इस अवसर पर हिन्दुत्वनिष्ठ संघटनों के पदाधिकारियों ने अपना मत व्यक्त करते हुए कहा कि, राजनेताओं की निष्क्रियता एवं हिन्दुओं की अतिसहिष्णुता के कारण प्रभु श्रीरामचंद्र की जन्मभूमि में ही उनके मंदिर का निर्माणकार्य करने की मांग हेतु हिन्दुओं को प्रभु श्रीरामचंद्र के अस्तित्व का प्रमाण देना पडे तथा आंदोलन करना पडे, यह दुर्भाग्यपूर्ण है !

हिन्दू गोवंश रक्षा समिति, बजरंग दल, विश्व हिन्दू परिषद, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, श्री शिवप्रतिष्ठान हिन्दुस्थान, बजरंग सेवा दल, योग वेदांत समिति, हिन्दू जनजागृति समिति तथा सनातन संस्था आदि संघटन एवं भाजपा, शिवसेना एवं मनसे आदि दलों के कार्यकर्ताओं के साथ १ सहस्त्र ५०० से भी अधिक धर्माभिमानी हिन्दू इस संकल्प यात्रा में उत्स्फूर्त रूप से सम्मिलित हुए थे।

नालासोपारा (प.), सोपारा गाव के श्री चक्रेश्वर महादेव मंदिर के पास प्रभु श्रीरामचंद्र की प्रतिमा एवं धर्मध्वज की विधिवत पूजन कर संकल्प यात्रा को आरंभ किया गया। फूलों से सजावट किए इस रथ में प्रभु श्रीरामचंद्र की प्रतिमा स्थापित की गई थी। समेळ पाडा-पंचमुखी हनुमान मंदिर-टाकी रोड मार्ग से अग्रसर होते हुए नालासोपारा (पू.) के सेंट्रल पार्क मैदान में ‘श्रीराम मंदिर निर्माण संकल्प यात्रा’ की परिसमाप्ति की गई। विविध संघटनों के प्रतिनिधियों ने अपने भाषणों से ‘श्रीराम मंदिर निर्माण संकल्प यात्रा’ की परिसमाप्ति के समय उपस्थित हिन्दुओं का प्रबोधन किया।

इस अवसर पर सम्मिलित हिन्दुओं ने अयोध्या में श्रीराममंदिर का निर्माण कार्य करने एवं भारतभूमि में रामराज्य (हिन्दू राष्ट्र) स्थापित करने हेतु कटिबद्ध रहने की सामूहिक शपथ ली। इस संकल्प यात्रा को स्थानीय पुलिसकर्मियों का उत्तम सहयोग मिला।

‘प्रभु श्रीराम’ का आदर्श रख कर हिन्दुत्व की शक्ति दिखाएंगे ! – श्री. शिवकुमार पांडे, बजरंग दल

आज की ‘श्रीराम मंदिर निर्माण संकल्प यात्रा’ में सम्मिलित होकर आपने जो संघटितता दर्शाई, वैसी ही संघटितता हिन्दुओं पर हो रहे हर आघात के संदर्भ में दर्शानी चाहिए। प्रभु श्रीराम का आदर्श सामने रख कर हिन्दुत्व की शक्ति दिखानी चाहिए। आज हिन्दुओं का कोई रक्षक नहीं है, इसीलिए छत्रपति शिवाजी महाराज के सैनिकों के समान हमें भी अवसर आने पर प्राण भी अर्पण करने की सिद्धता रखनी चाहिए !

क्षणिकाएं

१. यात्रामार्ग में ५ किलोमीटर के संपूर्ण परिसर में भगवे ध्वज लगा कर यात्रा मार्ग भगवामय किया गया था।

२. संकल्प यात्रा के मार्ग में अनेक स्थान पर महिलाआे ने प्रभु श्रीरामचंद्र की प्रतिमा एवं धर्मध्वज का औक्षण किया।

३. सम्मिलित हिन्दुओंद्वारा हाथ में धारण किए गए प्रबोधनात्मक हस्तफलक लोगों के आकर्षण बन गए थे।

४. ‘फेसबुक लाइव्ह’ प्रणाली के माध्यम से संकल्प यात्रा के प्रक्षेपण का १ लक्ष से अधिक लोगों ने लाभ लिया।

हिन्दुओंद्वारा हाथ में धारण किए गए हस्तफलकों पर का प्रबोधनात्मक लेखन

• ‘हिन्दुओं का एक नारा। अयोध्या में हो राम मंदिर हमारा !’

• ‘राम जन्मभूमि है हिन्दुओं की। नही किसीके बाप की !’

• ‘हर हिन्दू का एक ही सपना अयोध्या में हो भव्य राम मंदिर अपना !’

• ‘अगर छुआ मंदिर तो तुझे दिखा देंगे। हम तुझको तेरी औकात बता देंगे !’

• ‘आधा नहीं पुरा चाहिये। अयोध्या में भव्य राम मंदिर ही चाहिये !’

• ‘शपथ राम की खाते है मंदिर वही बनाएंगे !’

• ‘राम मंदिर के निर्माण में हर हिन्दू मैदान मैं !’

• ‘चर्चा नहीं निर्णय दो। राम मंदिर अयोध्या में ही हो !’

संकल्पयात्रा में हिन्दुओं की ओर से उत्स्फूर्त रूप से की गई घोषणाएं !

‘कहो गरजकर हम हिन्दू है। हिन्दुस्तान हमारा है’, ‘अरे हर हिन्दू का नारा है। हिन्दुस्तान हमारा है’, ‘राममंदिर तो होना है। हिन्दुस्तान हमारा है’, ‘बाबर का नाम मिटाना है। हिन्दुस्तान हमारा है’, ‘भगवा ध्वज लहराना है। हिन्दुस्तान हमारा है’, ‘अरे कौन चले रे कौन चले, प्रभु श्री राम के वीर चले’, ‘अरे मंदिर तो बनाएंगे’

स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *