नोएडा में, हिन्दू जनजागृति समिति की ओर से श्रीरामनवमी को उत्स्फूर्त प्रतिसाद
![](https://sanatanprabhat.org/marathi/wp-content/uploads/sites/3/2017/04/pravachan_2.jpg)
नोएडा (उत्तर प्रदेश) : ४ अप्रैल को यहां के गौतम बुद्ध नगर में सायं ५ से ६ की कालावधि में हिन्दू जनजागृति समिति की ओर से श्रीरामनवमी के उपलक्ष्य में विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। यहां के सनातन धर्म (श्रीराम) मंदिर में इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया था।
इस अवसर पर ‘श्रीरामनवमी का आध्यात्मिक महत्त्व’ इस विषय पर राजरानी माहुर ने एवं रामराज्य अर्थात ‘हिन्दू राष्ट्र’ स्थापित करने की आवश्यकता’इस विषय पर कु. कृतिका खत्री ने उपस्थित धर्मभिमानियों काे मार्गदर्शन किया। इस कार्यक्रम को भक्तों का भी उत्स्फूर्त प्रतिसाद मिला। स्थानीय समाचारपत्रों ने प्रसिद्धिपत्रक की मांग करने पर उन्हें कार्यक्रम का समाचार भेजा गया।
स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात