Menu Close

भद्रक (ओडिशा) : भगवान राम-सीता पर धर्मांधोंद्वारा अभद्र टिप्पणी के बाद ओडिशा में सांप्रदायिक संघर्ष

जिहादीयों ने हनुमान मंदिर को भी पहुंचाया नुकसान !

भद्रक : भगवान राम-सीता के लिए फेसबुक पर की गई एक टिप्पणी के बाद ओडिशा के भद्रक में कर्फ्यू लगा दिया गया। प्रशासन की तरफ से यह कर्फ्यू शुक्रवार (७ अप्रैल) को लगाया गया था। विवाद के बाद दोनो पक्षों के  लोगों की भीड़ सड़क पर उतर आई। उन्होंने कई दुकानों में आग लगा दी। इसके अलावा पुलिस के वाहनों पर भी हमला हुआ। यह सब पुलिस के कर्फ्यू लगाने के बाद गुरुवार (६ अप्रैल) को हुआ। इसके बाद शुक्रवार को तो जिहादीयों ने हनुमान मंदिर को भी नुकसान पहुंचाया।

बजरंग दल कार्यकर्ता अजीत कुमार पदिहारी ने फेसबुक पर भगवान राम और सीता की कोई फोटो पोस्ट की थी। कथित तौर से उस फोटो पर धर्मांध लोगों ने अभद्र टिप्पणियां की। उसके बाद विश्व हिंदू परिषद (वीएचपी) और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने सड़कों पर उतकर हंगामा करना शुरू कर दिया। सड़क पर टायर जलाए गए, पुलिस ने उन लोगों को गिरफ्तार करने के लिए भी कहा गया। तीन धर्मांधों पर कमेंट करने का आरोप है। भगत सेना राम नवमी समिति ने इसके लिए पुलिस थाने में शिकायत भी दर्ज करवाई है। उसमें तीनों के खिलाफ कार्रवाई करने को कहा गया है।भद्रक में मुस्लिम समुदाय ज्यादा

भद्रक ओडिशा के उन चुनिंदा शहरों में से एक है, जहां मुस्लिम समुदाय के लोग काफी संख्या में है। लोग इस हिंसा को आगामी विधानसभा चुनाव से भी जोड़कर देख रहे हैं।

स्त्राेत : जनसत्ता

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *