महाराजगंज (उत्तरप्रदेश) – उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के संगठन हिंदू युवा वाहिनी के कार्यकर्ताओं ने महाराजगंज जिले में एक चर्च में धर्मांतरण किए जाने का विरोध करते हुए वहां चल रही प्रार्थना सभा को रुकवा दिया। संगठन का आरोप है कि, यहां कुछ विदेशी नागरिकों द्वारा स्थानीय लोगों का जबरन धर्मांतरण करवाया जा रहा था। मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार, चर्च में चल रही प्रार्थना सभा में कुछ अमेरिकी पर्यटक मौजूद थे जिनकी संख्या ९ से ११ के बीच बताई जा रही है। उनके अलावा चर्च में १५० के आसपास स्थानीय लोग भी मौजूद थे। इस दौरान हिंदू युवा वाहिनी के कार्यकर्ता वहां आ पहुंचे और जबरन धर्मांतरण का आरोप लगाते हुए विरोध प्रदर्शन किया। बवाल के चलते प्रार्थना सभा को बीच में ही रोक दिया गया।
हिंदू युवा वाहिनी ने इस संबंध में शिकायत भी दर्ज कराई है। पुलिस ने चर्च में मौजूद स्थानीय लोगों और अमेरिकी नागरिकों से भी बात की। फिलहाल सभी को छोड़ दिया गया है। हालांकि हिंदू युवा वाहिनी पहले भी आरोप लगाती रही है कि जिले के इस सबसे पुराने चर्च में धर्मांतरण होता रहा है। संगठन ने चेतावनी दी है कि अगर इस बार कठोर कार्रवाई नहीं की गई तो सीधे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से बात की जाएगी।
स्त्रोत : नवभारत टाइम्स