म्हसवड (जिला सातारा) में श्रीरामनवमी के उपलक्ष्य में मार्गदर्शन
म्हसवड (जिला सातारा) : २ अप्रैल के दिन यहां के श्रीराम-हनुमान मंदिर के न्यासी श्री. वाळुंजकर शास्त्रीद्वारा आयोजित किए गए कार्यक्रम में हिन्दू जनजागृति समिति की श्रीमती सुनीता दीक्षित संबोधित कर रही थी।
अपने संबोधन में उन्होंने ऐसा प्रतिपादित किया कि, ‘प्रभु श्रीराम सर्वांग रूप से आदर्श थे; अतः उस समय की प्रजा भी साधना करनेवाली तथा आनंदी थी। ऐसे रामराज्य की वर्तमान में अत्यंत आवश्यकता है। अतः रामनवमी को केवल उत्सव के रूप में मनाने की अपेक्षा श्रीराम के गुण आत्मसात कर उसी प्रकार का आचरण करना, यही वास्तव में रामनवमी है !’
इस अवसर पर ५० से भी अधिक ग्रामस्थ तथा नगरसेविका श्रीमती हिन्दमाला राजेमाने उपस्थित थी।
स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात