Menu Close

गोवा में ‘षष्ठम अखिल भारतीय हिन्दू अधिवेशन’ की सिद्धता आरंभ !

‘षष्ठम अखिल भारतीय हिन्दू अधिवेशन’

फोंडा (गोवा) : हिन्दू जनजागृति समिति की ओर से यहां १९ से २१ जून २०१७ इस कालावधी में षष्टम अखिल भारतीय हिन्दू अधिवेशन आयोजित किया गया है !

इस अधिवेशन में हिन्दू धर्म तथा समाज पर आनेवाली आपत्तियों का प्रतिकार तथा हिन्दू राष्ट्र की स्थापना हेतु कार्यरत व्यक्ति (संघटनों के अधिकारी, अधिवक्ता, संपादक, लेखक) सम्मिलित होंगे। ‘हिन्दू राष्ट्र की स्थापना’ यह इस अधिवेशन का प्रमुख उद्देश्य है। साथ ही १३ से १५ जून इस कालावधी में हिन्दुत्वनिष्ठ कार्यकर्ता निर्मिति शिवीर का आयोजन भी किया गया है। इस अधिवेशन के लिए तथा शिवीर के लिए भारत के २५ राज्यों के साथ-साथ नेपाल, बांग्लादेश तथा श्रीलंका आदि राष्ट्रों के हिन्दुत्वनिष्ठ भी सम्मिलित होंगे।

अधिवेशन के आयोजन हेतु धर्मदान करने की विनती !

अधिवेशन के लिए सभागृह, निवास, भोजन, प्रदर्शनी, स्थानीय परिवहन आदि के लिए अनुमान से ५० लक्ष रुपएं व्यय अपेक्षित है। धर्मप्रेमी दानशुर इस कार्य के लिए अधिक मात्रा में अर्थसहायता करें। इस धर्मदान पर आयकर अधिनियम, १९६१ नुसार ८०जी (५) के अंतर्गत आयकर में छूट प्राप्त हो सकती है। अर्पणदाता इस सुविधा का लाभ ऊठा सकते हैं। धनादेश ‘हिन्दू जनजागृति समिति’ के नाम पर स्वीकार किया जाएगा।

धर्मदान हेतू अधिक जानकारी

बैंक का नाम : बैंक ऑफ़ महाराष्ट्र / Bank Name : Bank of Maharashtra
शाखा का नाम : शिवशाही, सोलापुर /  Branch : Shivshahi, Solapur

बचत खाता क्रमांक : ६०१६७६८२०१० / SB A/c No. 60167682010
बचत खाता का नाम : हिन्दू जनजागृति समिति / SB A/c Name : Hindu Janajagruti Samiti

आयएफएससी / IFSC क्रमांक : MAHB0000668

विशेष सूचना : समितिद्वारा ऐसा सूचित किया गया है कि, धर्मदान के रूप में बैंक में निधी हस्तांतरित करने के पश्चात उसकी पूरी जानकारी [email protected] इस ई-मेल पते पर भेजना अथवा श्री. सुरजित माथुर को (०८३२)-२३१२६६४ (0832)-2312664 इस क्रमांक पर सूचित करें।

स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *