युवाओं को लज्जा आए, ऐसी घटना !
युवकों को लज्जित करने जैसा उत्साह रहनेवाले प्रखर धर्मनिष्ठ-राष्ट्रभक्त पू. संभाजीराव भिडे (गुरुजी) !
शिराळा (जिला सांगली) : हाल-ही में श्रीशिवप्रतिष्ठान के संस्थापक पू. संभाजीराव भिडे (गुरुजी) के शुभहाथों शिराळा तहसिल के कापरी में नए सिरे से निर्माण कार्य किए गए हनुमानजी के मंदिर का कलशारोहण समारोह संपन्न हुआ।
पूजन होने के पश्चात गांव के युवकों ने यह कलश शिखर पर ले जाकर स्थापित करने का निर्णय लिया; परंतु गुरुजी ने इसे स्वीकार नहीं किया। पूजन होने पर पू. संभाजीराव भिडे (गुरुजी) ने स्वयं कलश उठाया एवं बांस की सीढी से ४० फीट उंचाई के शिखर पर स्वयं कलश लेकर उपर चढ कर उसकी स्थापना की।
वर्तमान में पू. भिडे (गुरुजी) की आयु ८० वर्ष है एवं उनकी यह कृति युवकों को लज्जित करने जैसी ही थी ! (८० वर्ष की आयु में स्वयं ४० फीट उंचाई पर चढ कर कलश की स्थापना करनेवाले पू. संभाजीराव भिडे (गुरुजी) अन्य लोगों के लिए आदर्श समान ही हैं ! – संपादक, दैनिक सनातन प्रभात)
स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात