Menu Close

गोवंश हत्या प्रतिबंधक कानूनके लिए वारकरियों द्वारा १९ दिसंबरको नागपुर अधिवेशनमें मोर्चा !

मार्गशीर्ष कृ. ९/१०, कलियुग वर्ष ५११४

हिंदुओ, इस मोर्चेमें सम्मिलित होकर धर्मकर्तव्यका पालन करें !

मुंबई (महाराष्ट्र), ७ दिसंबर (समाचारसंस्था) – गोवंश हत्या प्रतिबंधक कानून कार्यान्वित होनेकी प्रमुख मांगके लिए नागपुरके शीतकालीन अधिवेशनमें १९ दिसंबरको विशाल मोर्चेका आयोजन किया गया है । ऐसी जानकारी वारकरी प्रबोधन महासमितिके संस्थापक अध्यक्ष ह.भ.प. रामेश्वर महाराज शास्त्रीएवं वारकरी महामंडलद्वारा दी गई है ।

….अन्यथा सरकारको वारकरी संप्रदायके रोषका सामना करना होगा !

राज्यके विधानभवनमें सन १९९५ में गोवंश हत्या प्रतिबंधक कानून पारित हुआ है; परंतु राष्ट्रपतिके हस्ताक्षरके लिए प्रलंबित है । यह कानून देशभरमें कुल मिलाकर १३ राज्यमें लागू किया गया है । फिर भी महाराष्ट्र सरकारकी निष्क्रियताके कारण महाराष्ट्रमें लागू नहीं हो सका । गोमाता हमारे लिए पूजनीय हैं । कृषिप्रधान देशके लिए गाय कामधेनु है । राष्ट्रका आरोग्य संकटमें आ जाएगा, इसलिए वारकरी संप्रदायद्वारा विविध संगठनोंको साथ लेकर इस मोर्चेका आयोजन किया गया है । ह.भ.प. रामेश्वर महाराज शास्त्रीद्वारा सरकारको चेतावनी दी गई है कि राष्ट्रपतिकी सहमतिसे यह कानून कार्यान्वित होना चाहिए, अन्यथा सरकारको वारकरी संप्रदायके रोषका सामना करना पडेगा ।

५० सहस्र हिंदू सम्मिलित होंगे ।

इस मोर्चेमें वारकरी संप्रदाय, जैन धर्मीय, महानुभाव, शीख, बौद्ध, लिंगायत पंथ तथा सनातन संस्था, सर्वोदय मंडल, प.पू. आसारामजी बापू भक्त परिवार, भारत स्वाभिमान संगठन, विहिंप, बजरंग दल, राष्ट्रसंत तुकडोजी महाराज एवं गाडगे महाराजके भक्त तथा राष्ट्रप्रेमी मुसलमानोंके साथ विविध पंथ एवं संप्रदायोंके साधक सम्मिलित होंगे तथा न्यूनतम ५० सहस्र जनसमूह एकत्रित होगा । इसके लिए गोमाताप्रेमी, गोवंशरक्षक एवं भक्तोंको मोर्चेमें सम्मिलित होने हेतु मोर्चा आरंभ होनेसे पूर्व एक दिन नागपुरमें निवास करने हेतु आनेका आवाहन ह.भ.प. रामेश्वर महाराज शास्त्रीद्वारा किया गया है । मोर्चेके  नियोजनके विषयमें नागपुरमें ९८२२४४३६९० / ९८२२७२०९३१  इस भ्रमणभाष क्रमांकपर संपर्क करनेके लिए सूचित किया है ।

स्त्रोत – दैनिक सनातन प्रभात

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *