Menu Close

भारत में २६/११ जैसा नया आक्रमण कर सकते हैं पाक में बसे आतंकी संगठन

नर्इ देहली : पाकिस्तान में बसे आतंकी संगठन, भारत पर एक बार फिर से २६/११ मुंबई आक्रमण के जैसा ही आक्रमण कर सकते हैं और भारत के लिए इनसे निपटना काफी चुनौतीपूर्ण सिद्ध होगा। यह जानकारी ब्रसल्ज स्थित थिंक टैंक इंटरनैशनल क्राइसिस ग्रुप (आईसीजी) ने दक्षिण एशिया में अमेरिका की आतंकवाद से संबंधित नीति का विश्लेषण करती अपनी रिपोर्ट में दी।

रिपोर्ट के अनुसार, ‘पाकिस्तान में संरक्षण प्राप्त भारत विरोधी दो संगठनों लश्कर-ए-तैयबा और जैश-ए-मोहम्मद से भारत के साथ ही यूएस को भी गंभीर खतरा है। दोनों संगठनों का अल-कायदा से लिंक नहीं है, लेकिन उनके लड़ाके अफगानिस्तान और पाकिस्तान में सक्रिय अन्य जेहादी और आतंकी संगठनों से जुड़े हैं। वे भारत पर एक और हमला कर यूएस और पाकिस्तान के लिए बहुत बड़ा खतरा पैदा कर सकते हैं।’

हालांकि रिपोर्ट के अनुसार २००८ के मुंबई आक्रमण जैसे एक और आक्रमण की स्थिति से निपट पाना भारत के लिए चुनौतीपूर्ण साबित होगा।

स्रोत : नवभारत टाइम्स

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *