राजस्थान के भरतपुर जिले के कैथवाडा थाना क्षेत्र में गौ तस्करों और पुलिस के बीच हुई मुठभे के बाद एक धर्मांध गौ तस्कर को गिरफ्तार कर लिया जबकि दो अन्य तस्कर अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गये। जिहादी गौ तस्करों ने पीछा कर रहे पुलिस दल पर गोलियां चलायी। पुलिस ने भी जवाबी कार्यवाही में गोलियां चलायी। पुलिस ने बारह गायों को मुक्त करवाया है। कैथवाडा थानाधिकारी नरेश कुमार ने बताया कि एक वाहन में अवैध रूप से ठूंसकर लाये जा रहे गौवंश की सूचना पर धरमताल गांव के पास नाकेबंदी की और मिट्टी में कटीले तार बिछाये। पुलिस ने वाहन चालक को रूकने का इशारा किया किंतु चालक वाहन को भगा ले गया।
उन्होंने बताया कि गौ तस्करों के वाहन के एक पहिये में पंचर होने के बावजूद वाहन को काफी दूर तक ले गये। थानाधिकारी के अनुसार गौ तस्करों ने पीछा कर रहे पुलिस दल पर छह सात गोलियां चलायी, जवाबी कार्यवाही में पुलिस ने भी दो गोलियां चलायी। पुलिस ने गौवंश से भरे वाहन को छोड़कर भाग रहे तीन गौ तस्करों में से एक को गिरफ्तार कर लिया जबकि दो भाग गये। पकडे गये गौ तस्कर ने पूछताछ में अपना नाम इरशाद हरियाणा का रहने वाला बताया है।
इरशाद अलवर समेत कई थानों में गौ तस्करी के मामले में बंद हो चुका है। पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार गौ तस्कर इरशाद ने पूछताछ में बांदीकुई से बारह गाये लेकर आने और इनकी सुपुर्दगी हरियाणा में किसी एजेंट को देने की जानकारी दी है। पुलिस गिरफ्तार गौ तस्कर से पूछताछ कर रही है। पुलिस ने गौ तस्करी में प्रयुक्त वाहन को जब्त कर लिया है जबकि गौवंश को मुक्त कर दिया है।
स्त्रोत : जनसत्ता