Menu Close

१४ प्रतिशत मुसलमानों के लिए पाकिस्तान दिया गया, तो कश्मीरी हिन्दुओं के लिए पनून कश्मीर क्यों नहीं ? – श्री. राहुल कौल

इंदौर (मध्य प्रदेश) में भारत स्वाभिमान मंच की वर्षगांठ के अवसर पर में ‘एक भारत अभियान . . . कश्मीर की ओर’ के अंतर्गत सभा !

श्री. राहुल कौल

इंदौर (मध्य प्रदेश) : १४ प्रतिशत मुसलमानों के लिए यदि भारत के टुकडे कर पाकिस्तान दिया जा सकता है, तो कश्मीरी हिन्दुओं को उनके अधिकार का पनून कश्मीर क्यों नहीं दिया जा सकता ?

हम कश्मीर में भारत के संविधान के अनुरुप तथा उसके साथ एकनिष्ठ प्रदेश की मांग कर रहे हैं। भाजपा जैसे हिन्दुत्वनिष्ठ शासन को यह मांग तुरंत स्वीकार करनी चाहिए। पूरे देश के हिन्दू इसका समर्थन करेंगे।

केंद्र शासन कश्मीर के बहुसंख्यक मुसलमानों के सामने क्यों झुक रहा है ?, ऐसा प्रश्‍न युथ फॉर पनून कश्मीर के अध्यक्ष श्री. राहुल कौलद्वारा उपस्थित किया गया। वे, यहां के मराठी समाज भवन में भारत स्वाभिमान मंच की पहली वर्षगांठ के अवसर पर आयोजित किए गए अधिवेशन तथा ‘एक भारत अभियान . . . ’ की ओर से आयोजित सभा में बोल रहे थे।

कश्मीर की स्थिति से बोध लेकर हिन्दुओं को अब तो जाग जाना चाहिए ! – कर्नल (सेवानिवृत्त) श्री. मनोज बर्मन

पहले अफगानिस्तान से लेकर कंबोडिया तक हिन्दुओं का राज्य था। उसके पश्‍चात विदेशी आक्रमकों ने धीरे-धीरे भारत के एक-एक टुकडे कर अपने नियंत्रण में कर लिया; किंतु हिन्दू सोते हुए ही रह गए। अब तो हम जागेंगे या नहीं ? अब शेष बचे भारत को बचाने हेतु हिन्दुओं को कश्मीर की स्थिति से बोध लेना होगा !

देशविरोधियों को सबक सिखाने हतेु ५ लाख युवकों का संघटन करेंगे ! – श्री. राजदीप सिंह, भारत स्वाभिमान मंच

भारत स्वाभिमान मंच मध्य प्रदेश में आनेवाले ५ वर्षों में देश के प्रति प्रेम एवं त्याग की भावना से भरे ५ लाख युवकों को सिद्ध करेगा। पूरे देश में जहां कहीं देशविरोधी कार्रवाईयां होंगी, वहां हम ‘हल्लाबोल’ करेंगे !

कश्मीर में जिहादियोंद्वारा चलाए गए हथकंडों की आज पूरे भारत में पुनरावृत्ति ! – श्री. राहुल राजदान

कश्मीर में हिन्दुओं का जो वंशविच्छेद हुआ, उसका हमने अनुभव किया है। अतः उस विषय में जब चर्चा होती है, तब हृदय विदीर्ण हुए बिना नहीं रहता। जो हमने सह लिया, उसे देश के अन्य हिन्दुओं को सहना न पडे; इसके लिए यह सभा है। कश्मीर तो आतंकियोंद्वारा हिन्दुओं को वहां से हटाने के लिए आजमाया हुआ एक ‘नमूना’ था। आज पूरे भारत में उसकी पुनरावृत्ति हो रही है !

धर्मसंस्थापना के कार्य में हिन्दुओं को एक ‘साधना’ के रूप में सम्मिलित होना चाहिए ! – श्री. योगेश व्हनमारे, मध्य प्रदेश समन्वयक, हिन्दू जनजागृति समिति

आज अधिकांश हिन्दुओं को ‘हिन्दू’ शब्द की व्याख्या भी ज्ञात नहीं है। अतः धर्माचार करना तो दूर की बात है ! इसके विपरीत धर्मयुद्ध के नामपर उपासना के बलपर मुठ्ठीभर जिहादियों ने पूरे विश्‍व को घेर लिया है। यह धर्म-अधर्म का युद्ध है, हिन्दुओं को इसे ध्यान में रखकर र्इश्‍वर की उपासना, साधना करनी चाहिए। तपस्या होगी, तो ही इस युद्ध में टिकना संभव है ! अधर्म बढने पर हर समय, ईश्‍वरद्वारा अवतार लेकर धर्मसंस्थापना की गई है। धर्मसंस्थापना के इस कार्य में हिन्दुओं को भी अपनी साधना के रूप में सम्मिलित होना चाहिए !

सिंह की भांति बलशाली बनने पर भारत को ‘हिन्दू राष्ट्र’ बनने में समय नहीं लगेगा ! – श्री. आनंद जाखोटिया, सनातन संस्था

आज के दिन हिन्दुओं की स्थिति बकरियों जैसी हो चुकी है। हमें सिंह बनाना चाहिए; क्योंकि दुर्गामाता तो सिंहपर विराजमान होती है। हमारे सिंह की भांति बलशाली बनने पर भारत को ‘हिन्दू राष्ट्र’ बनने में समय नहीं लगेगा !

क्षणचित्र : केवल २ कार्यकर्ताओं को लेकर आरंभ किए गए ‘भारत स्वाभिमान मंच’द्वारा गत एक वर्ष में भरी उडान का श्री. अमित शर्माद्वारा प्रोजेक्टर पर छायाचित्रों के माध्यम से प्रस्तुतीकरण किया गया।

क्या है ‘एक भारत अभियान . . . ’ ?

इस समय ‘एक भारत अभियान . . . ’ की जानकारी देते हुए श्री. राहुल कौल ने कहा, ‘हिन्दू जनजागृति समिति एवं सनातन संस्थाद्वारा गोवा में आयोजित जून २०१६ के पंचम अखिल भारतीय हिन्दू अधिवेशन में सभी हिन्दुत्वनिष्ठ संघटनों ने मिलकर कश्मीरी हिन्दुओं के पुनर्वास हेतु ‘एक भारत अभियान . . . कश्मीर की ओर’ के माध्यम से लडने का निश्‍चय किया। तत्पश्‍चात अबतक इस अभियान के अंतर्गत भारत के विविध राज्यों में सभाएं, बैठकें, कश्मीरी हिन्दुओं पर किये गए अत्याचारों की फैक्ट प्रदर्शनी एवं प्रस्तावों के माध्यम से इस विषय को शासन के साथ ही हिन्दू समाज तक पहुंचाया जा रहा है !

स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *