जबलपुर (मध्य प्रदेश) : यहां के गौरी किनारे पर हिन्दू सेवा परिषद की ओर से आयोजित गदा यात्रा तथा नर्मदा आरती में हिन्दू धर्मजागृति सभा हेतु आए हुए हिन्दू जनजागृति समिति के राष्ट्रीय मार्गदर्शक पू. डॉ. चारुदत्त पिंगळे- तथा हिन्दू संहती के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री. तपन घोष सहभागी हुए थे।
उस समय चारूदत्त पिंगळेजी ने कहा कि, ‘नर्मदा नदी भारत की सुषुम्ना नाडी है। माता नर्मदा हमें ‘हिन्दू राष्ट्र’ स्थापित करने के लिए शक्ति प्रदान करें !’ श्री. तपन घोषजी ने कहा कि, ‘इस आरती में सहभागी होने की संधी प्राप्त होने के कारण मैं प्रसन्न हुआ हूं ! यह विशेष बात है कि, यहां आरती के साथ नर्मदा की पवित्रता निरंतर बनाएं रखने के लिए प्रतिज्ञा की गई। भविष्य में पूरे भारत में मैं इस आरती का उल्लेख करता रहूंगा !’
माता नर्मदा महाआरती समिति के संस्थापक पंडित श्री. ओंकार दुबे के मार्गदशर्न में यह आरती संपन्न हुई।
क्षणिका : उस समय माता नर्मदा महाआरती समिति की ओर से पू. डॉ. चारुदत्त पिंगळेजी तथा श्री. तपन घोषजी को श्री नर्मदा देवी की प्रतिमा एवं जानकारी पुस्तिका प्रदान कर सम्मानित किया गया।
स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात