Menu Close

गोवा : गौहत्‍या और रेव पार्टियों पर प्रतिबंध चाहती है भाजपा की सहयोगी पार्टी मगोपा

गोवा में अब रेव पार्टियों पर पूरी तरह से पाबंदी लगने वाली है। राज्‍य में सत्‍ताधारी भाजपा की सहयोगी महाराष्‍ट्रवादी गोमांतक पार्टी ने गौ-हत्‍या पर पूर्ण प्रतिबंध की मांग की है। मगोपा नेता और मंत्री सुदीन ढवलिकर ने कहा कि, एक पक्ष के तौर पर वह गोवा में गौ-हत्‍या पर पूरे प्रतिबंध का समर्थन करते हैं। उन्‍होंने मांग की कि, गोवा मीट कॉम्‍प्‍लेक्‍स लिमिटेड को बंद किया जाए जहां सैकड़ो गाएं मारी जाती हैं। ढवलिकर ने कहा कि, वह न केवल अवैध बूचड़खानों पर प्रतिबंध चाहते हैं, बल्कि गोवा में ‘सभी तरह की पशु-हत्‍या’ बंद कराना चाहते हैं। अधिकतर भाजपा राज्‍यों ने गौहत्‍या के विरुध्द कड़े कानूनों की मांग की है परंतु भाजपा ने देशभर में बीफ पर बैन की मांग नहीं की है। भाजपा ने यह निर्णय राज्‍यों पर छोड़ा है कि, वह ‘लोगों की भावनाओं’ को ध्‍यान में रखते हुए निर्णय लें। गोवा के मंत्री विनोद पालेकर ने भी वादा किया है कि, अगले दो सप्‍ताह में राज्‍य भर में रेव पार्टियों पर पूर्ण प्रतिबंध लग सकता है।

उत्‍तर प्रदेश, उत्‍तराखंड, मध्‍य प्रदेश, छत्‍तीसगढ़, गुजरात, हरियाणा, झारखंड और राजस्‍थान जैसे भाजपा शासित राज्‍यों में गौहत्‍या पर प्रतिबंध है। हालांकि भाजपा ने साफ किया था कि, वह नॉर्थ ईस्ट के राज्यों में वह सत्ता में आएगी तो बीफ बैन नहीं करेगी। नॉर्थ ईस्ट के तीन राज्यों में अगले साल चुनाव होने हैं। वहां रहने वाले ज्यादातर लोग ईसाई धर्म को मानने वाले हैं। इसको देखकर ही यह ऐलान किया है।

स्त्रोत : जनसत्ता

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *