Menu Close

देशद्रोह के आरोप वाले ओवैसी जैसे लोग बाहर मुक्त घुम रहे है, मुझे जेल क्यों : सुरेश चव्हाणके

सुदर्शन समाचार चैनल के संपादक और सीएमडी सुरेश चव्हाणके ने उन्हें हिरासत में लिए जाने पर प्रश्न उठाया है।

चव्हाणके ने कहा है कि, उत्तर प्रदेश पुलिस बिना किसी तरह की सुनवाई किए ये कार्रवाई कैसै कर सकती है ?

बता दें कि, उत्तर प्रदेश पुलिस ने उन्हें लखनऊ एयरपोर्ट से गिरफ़्तार किया है।

सुरेश चव्हाणके पर संभल में कई धाराओं के अपराध प्रविष्ट किया गया है । उन पर सांप्रदायिक तनाव फैलाने का भी आरोप लगाया गया हैं।

संभल के पुलिस अधीक्षक रवि शंकर छवि ने गिरफ़्तारी की पुष्टि करते हुए बताया कि उन पर संभल में भारतीय दंड संहिता की धारा १५३ए, २५९ए और ५०५ (१ए) के तहत मामला दर्ज है।

उन्होंने कहा, मैं उत्तर प्रदेश पुलिस से पूछना चाहता हूं कि भारत के विरुद्ध बयान देने वाले तमाम धर्मांध लोग बाहर मुक्त घुम रहे हैं, भारत के खिलाफ देशद्रोह के आरोप जिन पर लगे हैं वो ओवैसी बाहर हैं, और आपने एक राष्ट्रवादी पत्रकार को अंदर किया है।

सुरेश चव्हाणके ने बीबीसी से कहा, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को इस बारे में शायद पता नहीं है।

चव्हाणके ने अपने फेसबुक खाते पर उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के नाम पर पत्र लिखकर पोस्ट किया है। इस पोस्ट में चव्हाणके ने अपने ऊपर हुई कार्रवाई को निरस्त करने की मांग की है।

स्त्रोत : बीबीसी

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *