इस्लामाबाद : पाकिस्तान के मरदान में ईश-निंदा के आरोप में एक छात्र की हत्या कर दी गई जबकि एक और छात्र बुरी तरह घायल हो गया। इस हमले में उनके अपने साथी भी शामिल थे। आरोप है कि, पीड़ितों ने फेसबुक पर अल्लाह के विरुध्द आपत्तिजनक कॉन्टेन्ट प्रसारीत किया था। मृतक का नाम मशाल खान है। वह अब्दुल वली खान यूनिवर्सिटी में जर्नलिजम और मास कम्युनिकेशन विभाग का छात्र था। पुलिस ने हत्या से जुड़े १५ लोगों को गिरफ्तार किया है।
इस घटना के बाद यूनिवर्सिटी बंद कर दी गई है और अगले नोटिस तक पूरा हॉस्टल खाली करा दिया गया है। सूत्रों का कहना है कि, लगभग तीन हजार से ज्यादा लोगों ने मशाल और उसके दोस्त अब्दुल्लाह पर कैंपस में हमला कर दिया। एक चश्मदीद ने पाकिस्तान के डॉन टीवी को बताया कि, मशाल और अब्दुल्ला अहमदिया धर्म के सिद्धांत को मानते थे और उसका प्रचार कर रहे थे।
सूत्र ने कहा, ‘हालांकि उसने (मशाल) बार-बार अपने अहमदी होने के आरोप से इनकार किया, बावजूद इसके छात्रों ने उसे पीटा। मशाल पर उसके हॉस्टल रूम में हमला किया गया था। उसे बचाया नहीं जा सका।’
स्त्रोत : नवभारत टाइम्स