हिन्दु जनजागृति समिति की ओर से मुंबई उपजिलाधिकारी को ज्ञापन
मुंबई : हिन्दु जनजागृति समिति की ओर से मुंबई उपजिलाधिकारिद्वारा केंद्रीय गृहराज्यमंत्री को एक ज्ञापन प्रस्तुत किया। इस ज्ञापन में यह मांग की गई कि, ‘उत्तरप्रदेश के संभल स्थित जामा मस्जिद के प्रमुख इमाम इतरत हुसैन बाबर ने सुदर्शन वाहिनी के संपादक श्री. सुरेश चव्हाणके को संभल में प्रवेश करने नहीं देंगे तथा प्रवेश करने पर उनका शिरच्छेद करने की धमकी दी जाने का एक व्हिडियो सामने आया है। अतः इमाम इतरत हुसैन बाबर पर त्वरित कार्रवाई करें !’
उस समय हिन्दू जनजागृति समिति के प्रवक्ता वैद्य उदय धुरी, श्री. सतीश सोनार तथा श्री. ओंकार कानडे, साथ ही धर्माभिमानी श्री. विशाल पटनी उपस्थित थे।
मुंबई के उपजिलाधिकारी श्री. चंद्रकांत थोरात ने इस ज्ञापन का स्वीकार किया तथा यह ज्ञापन आगे प्रस्तुत करने का आश्वासन भी दिया।
स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात