राजशाही : बांग्लादेश में हुई मेडिकल स्टूडेंट रॉदा अतीफ की मौत को घरवालों ने मर्डर करार दिया है। घरवालों का आरोप है कि, रॉदा को कॉलेज में जीन्स जैसे गैर इस्लामिक कपड़े पहनने के चलते मार दिया गया। उसके पिता ने कॉलेज की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट को चैंलेंज भी किया है, जिसमें उसकी मौत को सुसाइड बताया गया था। बता दें मालदीव की रहने वाली रॉदा बांग्लादेश में इस्लामी बैंक मेडिकल कॉलेज से पढ़ाई कर रही थीं और मार्च में उनकी डेडबॉडी हॉस्टल के रूम से मिली थी।
रॉदा के पिता डॉ मोहम्मद अतीफ ने कॉलेज की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट को चैलेंज किया है और बेटी के मर्डर का आरोप लगाया है। अतीफ ने ट्वीट किया, ”मालदीव की मेडिकल स्टूडेंट और मेरी बेटी रॉदा अतीफ ने सुसाइड नहीं किया। उसका हॉस्टल के रूम में मर्डर किया गया है। मेरे पास इसके सबूत हैं।”
उसके घरवालों का आरोप है कि, मुस्लिम कॉलेज में उसके रहन-सहन और बर्ताव से नाखुश कट्टरपंथियों ने उसका मर्डर कर दिया। रॉदा के भाई रयान ने द सन से बातचीत में कहा कि, कॉलेज में लोग उसके कपड़े पहनने के स्टाइड को अनैतिक और गैर इस्लामिक मानते थे। रॉदा ने घरवालों को ये भी बताया था कि, कुछ सप्ताह पहले किसी ने उसकी ड्रिंक में स्लीपिंग पिल्स भी मिलाने का प्रयास कीया था।
उसकी मौत के मामले में मालदीव पुलिस ने भी बांग्लादेश की पुलिस से संपर्क किया है और मामले की छानबीन कर रही है।
VOGUE के कवर पर आई थीं नजर
२० साल की रॉदा मालदीव की रहने वाली थी और मेडिकल की स्टूडेंट होने के साथ-साथ वो मॉडलिंग से भी जुड़ी हुई थीं। बांग्लादेश की राजशाही सिटी में इस्लामी बैंक मेडिकल कॉलेज में वो मेडिसिन में सेकंड ईयर की पढ़ाई कर रही थीं। रॉदा अपनी जिंदगी को लेकर स्वतंत्र विचारधारा रखती थीं। वो अक्टूबर २०१६ में वोग मैगजीन की कवर गर्ल भी रही थीं।
२९ मार्च को उसकी डेडबॉडी हॉस्टल के रूम से मिली थी। कॉलेज की पोस्टमॉटर्म रिपोर्ट में सुसाइड की बात कही गई थी।
स्त्रोत : दैनिक भास्कर