Menu Close

महाराष्ट्र : चेन-स्‍नेचर्स को पकड़ने गई पुलिस पर धर्मांधों का हमला, कांस्टेबल को जिंदा जलाने का कीया प्रयास

मुंबई : महाराष्ट्र के अम्बिवली स्थित ईरानी बस्ती में चेन स्नेचर्स को पकड़ने पहुंची पुलिस की टीम पर आरोपियों के परिवार ने हमला कर दिया। इतना ही नहीं आरोपियों ने एक पुलिस पर केरोसिन डालकर उसे जलाने का प्रयास भी कीया। इस घटना को रविवार (९ अप्रैल) की सुबह अंजाम दिया गया। उल्हासनगर डिवीजन की एंटी-चेन स्नेचिंग टीम के डीसीपी सुनील भारद्वाज द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, उन्हें सूचना मिली कि, दो चेन स्नेचर समीर ईरानी और हसन ईरानी सयैद दोनों ईरानी बस्ती स्थित अपने घर में छिपे हुए है। इन दोनों आरोपियों पर कई मामले दर्ज हैं। भारद्वाज ने बताया कि, दोनों आरोपियों को पकड़ने के लिए हमने २५ पुलिसवालों की एक टीम बनाई।

अधिकारी ने बताया कि, दोनों आरोपियों को पकड़ने में हमारी टीम सफल हो गई थी परंतु जब हम उन्हें पकड़कर वहां से निकल रहे थे तो आरोपियों के परिजनों समेत स्थानीय लोगों ने पुलिसवालों पर पत्थरबाजी करना शुरू कर दिया। इसी बीच आरोपियों के एक रिश्तेदार ने घर से केरोसिन लाकर पुलिस कांस्टेबल दाजी गायकवाड़ पर उड़ेल दिया और दाजी को जिंदा जलाने का प्रयास कीया। जिसके बाद दोनों आरोपी वहां से फरार होने में कामयाब हो गए।

डीसीपी ने बताया कि, इस हमले में लगभग २५ लोग शामिल थे, जिसमें ज्यादातर महिलाएं थीं। हमले में एक सब-इंस्पेक्टर और एक कांस्टेबल को काफी गंभीर चोंटे आई हैं। खाडकपड़ा पुलिस थाने के एसिसटेंट पुलिस इंस्पेक्टर अजीत जाधव ने बताया कि, इस मामले में पुलिस की कार्यवाही में बाधा डालने और पुलिसवालों पर हमला करने के अपराध में सभी आरोपियों के विरुध्द केस दर्ज कर लिया गया है। पिछले १० सालों में आठवीं बार ईरानी बस्ती में रेड के दौरान पुलिसवालों पर हमला हुआ है। इस ईरानी बस्ती को चेन स्नेचर का गांव भी कहा जाता है।

स्त्रोत : जनसत्ता

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *