केरल : सबरीमाला के अयप्पा मंदिर में महिलाओं के प्रवेश पर प्रतिबंध के बावजूद कुछ युवतियों की मौजूदगी के फोटो और वीडियो सोशल मीडिया में वायरल होने के बाद केरल सरकार ने जांच के आदेश दिए हैं। देवास्वम मंत्री काकासपाली सुरेंद्र ने देवास्वम सतर्कता को जांच करने और वीडियो की सच्चाई जानने के निर्देश दिए हैं।
आपको बता दें कि, इस मंदिर में १० से ५० साल की महिलाओं का प्रवेश प्रतिबंधित है क्योंकि श्रद्धालु भगवान अयप्पा को नैस्तिका ब्रह्मचारी मानते हैं। मंत्री का कहना है कि, उन्हें शिकायत मिली है कि कोल्लम के एक कारोबारी को मंदिर में वीआईपी दर्शनार्थी का दर्जा प्राप्त है, उन्हीं के साथ प्रतिबंधित आयु वर्ग की कुछ महिलाओं ने मंदिर में दर्शन किए हैं।
फोटो वायरल होने के बाद कई तरह के सवाल उठाए जा रहे हैं। लोगों का कहना है कि, वीआईपी कल्चर की आड़ में श्रद्धा और भावनाओं से खिलवाड़ा किया जाना कहां तक सही है ? उल्लेखनीय है कि, यहां १५०० साल से महिलाओं की प्रवेश पर बैन है।
स्त्रोत : वन इंडिया