Menu Close

(अंध)श्रद्धा निर्मूलन कानून बनानेका प्रयास विफल करेंगे ! – विधायक विवेक पाटिलजी

मार्गशीर्ष कृ. १२, कलियुग वर्ष ५११४


दाई ओरसे श्री. विवेक पाटीलजीको निवेदन देते हुए समितिके कार्यकर्ते

पनवेल, ९ दिसंबर (संवाददाता) – ‘प्रस्तावित (अंध)श्रद्धा निर्मूलन कानूनको हमारा विरोध है । किसी भी परिस्थितिमें हम यह कानून होने नहीं देंगे । यह कानून बनानेका सरकारका प्रयास हम विफल करेंगे, ऐसी चेतावनी शेकापके उरण विधानसभा मतदारसंघके विधायक श्री. विवेक पाटिलजीने दी है । हिंदू जनजागृति समितिकी ओरसे विधायक श्री. पाटिलजीको (अंध)श्रद्धा निर्मूलन कानूनके विरोधमें कुछ समय पूर्व ही निवेदन प्रस्तुत किया गया था । इस अवसरपर श्री संप्रदायके श्री. विष्णु पवार, सनातन संस्थाके साधक श्री. तुषार कदम, समितिके श्री. बलवंत पाठक, मिलिंद पोशे और गणेश बागल उपस्थित थे ।

क्षणिकाएं

१. उस समय विधायक श्री. पाटिलजीको ‘हिंदुओंकी आस्थापर कुठाराघात : प्रस्तावित अंधश्रद्धा निर्मूलन कानून’ यह मराठी भाषाका ग्रंथ भेंट दिया गया ।

२. विधायक श्री. पाटिलजीको मिलने हेतु आए लोगोंको कानूनका विषय बतानेपर उन्होंने भी इस कानूनको संगठितरूपसे विरोध करनेकी सिद्धता प्रदर्शित की है ।

स्त्रोत – दैनिक सनातन प्रभात

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *