Menu Close

कश्मीर घाटी में प्रदर्शन रोकने के लिए स्वामी ने दिया सुझाव, कहा- जनसंख्या हटाओ !

नई देहली – भाजपा सांसद सुब्रमण्यन स्वामी ने कश्मीर घाटी में हो रहे प्रदर्शन पर रोक लगाने के लिए मंगलवार को कहा कि घाटी को पूरी तरह खाली करा कर यहां के लोगों को तमिलनाडु के शरणार्थी शिविरो में भेज देना चाहिए।

स्वामी ने ट्वीट किया, ‘कश्मीर घाटी में चल रहे प्रदर्शन का समाधान यह है कि इसे खाली करा लिया जाए जैसा कि कश्मीर घाटी के हिंदुओं के साथ किया गया था। कुछ सालों के लिए उन्हें तमिलनाडु के शरणार्थी कैंपों में रखना चाहिए।’

उन्होंने यह बात सोमवार को सुरक्षा बलों और कश्मीर यूनिवर्सिटी तथा कॉलेज स्टूडेंट्स के बीच हुई झड़पों के बाद कही है। इस घटना के बाद राज्य सरकार ने अस्थायी रूप से कॉलेजों और स्कूलों को बंद करने के आदेश दिए।

झड़प की यह घटना उपचुनाव के दौरान हुई हिंसा के बाद हुई है। इस घटना में सुरक्षा बलों की फायरिंग में ८ लोगों की मौत हो गई थी। प्रदर्शनकारियों ने बड़गाम जिले में मतदान केंदों को पर हमला किया था जिसके बाद सुरक्षा बलों ने गोलियां चलाई थीं।

स्त्रोत : नवभारत टाइम्स

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *