हिन्दू जनजागृति समिति की, श्री रजपुत करणी सेना से सदिच्छा भेंट !
जयपुर (राजस्थान) : हाल ही में यहां के श्री रजपुत करणी सेना के संस्थापक श्री. लोकेंद्रसिंह कालवी से हिन्दू जनजागृति समिति के राजस्थान समन्वयक श्री. आनंद जाखोटिया ने भेंट की।
समिति की ओर से आयोजित किये जानेवाले अलग अलग अभियानों की जानकारी उन्हें दी गई। साथ ही गोवा में संपन्न होनेवाले ‘षष्ठम अखिल भारतीय हिन्दू अधिवेशन’ की निमंत्रण पत्रिका भी उन्हें प्रदान की गई। श्री. लोकेंद्रसिंह कालवी ने समिति के कार्य की प्रशंसा की तथा व्यस्त कार्यक्रम में से समय निकाल कर अधिवेशन के लिए आने की इच्छा भी व्यक्त की। इस समय उन्हें अधिवेशन की जानकारी पुस्तिका भी प्रदान की गई। सनातन संस्थाद्वारा प्रकाशित अलग अलग विषयों के ग्रंथों तथा लघुग्रंथों का भी उन्होंने ध्यानपूर्वक अवलोकन किया।
करणी सेना का कार्य पूरे भारत में वृद्धिंगत करने का प्रयास
श्री. लोकेंद्रसिंह कालवी ने राजस्थान के २२ सहस्त्र गांवों में जा कर ७ लक्ष युवकों का संघटन किया है। दिग्दर्शक संजय लीला भंसाळी का, इतिहास का अनादर करनेवाला ‘पद्मावती’ चित्रपट को करणी सेना ने कड़ा विरोध व्यक्त किया था। संघटन के संदर्भ में श्री. कालवी ने बताया कि, ‘वर्तमान में केवल राजस्थान तक ही सीमित हमारा कार्य अब पूरे भारत में वृद्धिंगत करने का हमारा प्रयास रहेगा !’
आरक्षण की समीक्षा करने हेतु करणी सेना का, आगे का आंदोलन !
श्री रजपुत करणी सेना के भविष्य में किए जानेवाले आंदोलन के संदर्भ में श्री. कालवी ने बताया कि, ‘आगामी कालावधी में आरक्षण की समीक्षा करने हेतु हम एक महाआंदोलन आयोजित करेंगे। उस समय हम इन बातों की मांग करेंगे कि, उस आरक्षण का प्रारंभ किस प्रकार हुआ, किस के लिए हुआ, उसका लाभ अब किस को हो रहा है, किस को होना चाहिए, इन सभी बातों की समीक्षा होनी चाहिए !’
स्रोत : दैनिक सनातन प्रभात