Menu Close

अलवर (राजस्थान) : गौ तस्करों और पुलिस के बीच मुठभेड, २०० भूखी-प्यासी गाय मुक्त

अलवर में गौ तस्कर पहलु खान की मौत के बाद भी गौतस्करों के हौसले बुलंग है । बृहस्पतिवार को फिर गौ-तस्करों और पुलिस के बीच मुठभेड़ हो गई। दोनों ओर से गोलिबारी हुई। इस दौरान गौ तस्कर भाग निकले, लेकिन ५ को धर लिया। इनके कब्जे से देसी कट्टे बरामद हुए और पुलिस ने २०० से अधिक गाय भी मुक्त करवाईं।

दरअसल, खेड़ली पुलिस को कई दिनों से सूचना मिल रही थी कि कुछ लोग रोणीजाथान गांव में गायों को पकड़कर उन्हें इकट्ठा कर रहे हैं। इस पर पुलिस ने मुस्तैदी दिखाते हुए बृहस्पतिवार को गांव पर कटहेड़ा के जंगलों में छापा मारा, तो उन्हें यहां मुठभेड़ का भी सामना करना पड़ा। हालांकि, पुलिस ने यहां इन लोगों का सामना करते हुए पांच लोगों को गिरफ्तार कर लिया और दो लोग मौके से भागने में कामयाब हो गए। पुलिस ने बताया कि ये लोग यहां से इन गायों को हरियाणा ले जा रहे थे।

इसके लिए कुछ दिन पहले से ही इन्होंने इसकी तैयारी शुरू कर दी थी। पहले ये यहां आसपास के क्षेत्र में आने वाली गायों को पकडकर यहां बांध लेते थे। इस तरह इन्होंने यहां २०० से अधिक गायों को एक बाड़े में इकट्ठा कर लिया था।

जानकारी मिली है कि ये लोग इन गायों को कई दिनों से चारा भी नहीं खिला रहे थे, जिसके चलते गायों का वजन भी कम हो गया था। इसका कारण इन्होंने गायों को वाहन में चढ़ाने-उतारने में आसानी रहती थी।

साथ ही, दुबती-पतली गाय होने से एक वाहन में अधिक संख्या में इन्हें भरकर ले जाया जा सकता था। गौरतलब है कि ​कथित गौ तस्कर पहलू खां की मौत का मामला अभी शांत भी नहीं हुआ कि अब ये नया गौ तस्करी का मामला सामने आने से क्षेत्र के लोगों में रोष व्याप्त है।

स्त्रोत : अमर उजाला

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *