Menu Close

राजस्थान : अलवर के गौरक्षा हिंसा मामले के आरोपी को साध्वी कमल ने बताया, आज के ‘भगत सिंह’

साध्वी कमल दीदी

राजस्थान के अलवर में १ अप्रैल को एनएच-८ पर गौरक्षा के नाम पर पांच लोगों पर हमला किया गया था। उस हमले के आरोपी १९ साल के विपिन यादव की पहचान कर ली गई है। हमले में पहलू खान नाम के व्यक्ति की मौत हो गई थी जबकि चार अन्य घायल हो गए थे। इस मामले में गौरक्षक साध्वी कमल दीदी ने आरोपी विपिन से मुलाकात की और आरोपी को आज के समय का भगत सिंह और चंद्रशेखर आजाद बताया है।

इंडियन एक्सप्रेस के अनुसार, साध्वी कमल को एक वीडियों मे देखा गया कि, साध्वी कमल ने आरोपी विपिन यादव के लिए कहा कि “पूरा भारत तेरे साथ में है और हम अपने देश में ऐसे काम नहीं करेंगे तो कहां करेंगे। कोई भी तो ना झुके, और ना तुझे किसी प्रकार की चिंता करने की जरूरत है !”

गौरतलब है कि, बीते महीने जयपुर के एक होटल में कथित बीफ पार्टी होने और गाय मांस खाने की अफवाह के बाद साध्वी कमल और उनके कुछ समर्थकों ने जमकर विरोध किया था। इसके बाद साध्वी ने विपिन को केवल जेल में बैठे रहकर समय न बर्बाद करने के लिए कहा। उन्होंने विपिन से जेल में गौरक्षा का संदेश फैलाने के लिए भी कहा।

हालांकि, साध्वी कमल ने कहा कि, विपिन ने कुछ गलत नहीं किया। वहां मौजूद सभी से साध्वी कमल ने विपिन यादव को भगत सिंह बताते हुए कहा कि “ये भगत सिंह, आजाद सुखदेव हैं ये लोग। इन्होंने कोई भी गलत काम नहीं किया। किसी प्रकार का गलत काम नहीं करके गए !”

स्त्रोत : अमर उजाला

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *