सोलापूर में ‘राष्ट्रीय हिन्दू आंदोलन’ !
सोलापुर (महाराष्ट्र) : हिन्दुस्थान में हिन्दुओं को ही मंदिरों में पूजा-अर्चना की अनुमति न मिलना हिन्दुओं का दुर्भाग्य है। उसके लिए हमें संघटित होना आवश्यक है। अयोध्या में हिन्दुओं को पूजा-अर्चना करने की अनुमति दें तथा श्रीराम मंदिर का निर्माण शीघ्र करें, ऐसी मांग यहां के गोरक्षक श्री. अभय कुलथेद्वारा की गई हैं। १९ अप्रैल को यहां संपन्न ‘राष्ट्रीय हिन्दू आंदोलन’ में वे ऐसा बोल रहे थे।
इस समय रणरागिणी शाखा की श्रीमती अलका व्हनमारे, हिन्दू जनजागृति समिति के श्री. बलराज दोंतुल, सनातन संस्था की श्रीमती लतिका पैलवान एवं श्रीमती दुर्गा कुलकर्णी इन्होंने भी अपने मनोगत व्यक्त किये।
इस अवसरपर सर्वश्री शिवराज पडशेट्टी, तिरूमल श्रीराम, यशपाल चितापुरे, अनिल गाजूल, रणधक्षर स्वामी, श्रीनिवास साखरे, किशोर पुकाळे, सिद्धेश्वर श्रीराम, सत्यनारायण कनकी, चन्नप्पा गोपनपल्ली एवं श्रीनिवास एकलपल्ली सहित ५० हिन्दुत्वनिष्ठ उपस्थित थे।
आंदोलन के पश्चात जिलाधिकारी की ओर से तहसिलदार श्रीमती शीतल मुळे-भामरे ने ज्ञापन का स्वीकार किया और इस विषय को वरिष्ठोंतक पहुंचाने का आश्वासन भी दिया।
विशेष : स्थानिक वृत्तवेध, स्वरांजली एवं इन चॅनल इन समाचारवाहिनियों ने श्रीमती अलका व्हनमारे का साक्षात्कार लिया। (वृत्तवेध वाहिनी के डेढ लाख दर्शक हैं !)
स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात