चोपडा : यहां हिन्दुत्वनिष्ठ संघटनों की ओर से अयोध्या में हिन्दुओं को प्रभु श्रीराम की पूजा-अर्चना करने की अनुमति मिलने, श्रीरामंदिर का निर्माणकार्य का आरंभ करने, अर्थसंकल्पद्वारा किया जानेवाला अल्पसंख्यकों का तुष्टीकरण रोकने तथा कुलभूषण जाधव की फांसी निरस्त करने की मांगों को लेकर ‘राष्ट्रीय हिन्दू आंदोलन’ किया गया।
आंदोलन के पश्चात यहां के तहसिलदार श्री. दीपक गिरासे एवं सहायक तहसिलदार श्री. अधिकार पेंढारकर को ज्ञापन प्रस्तुत किया गया।
इस अवसर पर हिन्दू जनजागृति समिति के कार्यकर्ता, राष्ट्रीय स्वयंसंघ के श्री. चेतन बि-हाडे, श्री. राजेंद्र स्वामी, शिवसेना उपनगर प्रमुख श्री. हरिश पवार, डॉ. रोहन पाटिल, श्री. शांताराम पाटिल, श्री. नरेंद्र जैन, रणरागिणी श्रीमती कुसुम पाटिल, श्रीमती मनीषा माळी, श्रीमती वंदना माळी तथा श्रीमती अनिता भोई के साथ भारी संख्या में हिन्दुत्वनिष्ठ उपस्थित थे।
स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात