श्री महालक्ष्मी देवस्थान भ्रष्टाचारविरोधी क्रियान्वयन समिति की निवेदन के माध्यम से मांग
कोल्हापुर – पश्चिम महाराष्ट्र देवस्थान व्यवस्थापन समिति अपनी धनराशि का उपयोग सामाजिक कार्य हेतु करने के अपने निर्णय को रद्द करें । १९ अप्रैल को श्री महालक्ष्मी देवस्थान भ्रष्टाचार समिति की ओर से निवासी उपजिलाधिकारी संजय शिंदे को इस मांग का निवेदन सौंपा गया । निवेदन का स्वीकार कर श्री. संजय शिंदे ने हिन्दुत्वनिष्ठों की भावनाआें को शासनतक पहुंचाने का आश्वासन दिया । इस अवसरपर पतित पावन संगठन के जनपदाध्यक्ष श्री. सुनील पाटिल, उपाध्यक्ष श्री. आकाश नवरूखे, श्रीशिवप्रतिष्ठान के शहरप्रमुख श्री. शरद माळी, श्रीशिवप्रतिष्ठान के श्री. राजीव घोडके, शिवसेना उपजिलाप्रमुख श्री. संभाजी भोकरे, हिन्दू जनजागृति समिति के सर्वश्री मधुकर नाजरे, किरण दुसे, शिवानंद स्वामी आदि हिन्दुत्वनिष्ठ उपस्थित थे । देवस्थान समिति के सहसचिव शिवाजी साळवी को भी इसी मांग को लेकर निवेदन सौंपा गया ।
इस निवेदन में कहा गया है कि,
१. पश्चिम महाराष्ट्र देवस्थान व्यवस्थापन समिति की ओर से वर्ष २०१७-१८ के अपने अर्थसंकल्प में सामाजिक सहायता राशि हेतु अनुमानित २ कोटि रुपए का प्रावधान किया गया है ।
२. वास्तविक रूप से श्रद्धालुआें द्वारा मंदिर में समर्पित की गई धनराशि का उपयोग धार्मिक कार्य करना, अध्यात्मप्रसार एवं मंदिरों के सुधार के कार्य हेतु करना ही आवश्यक है; किंतु ऐसा न करते हुए श्रद्धालुआें द्वारा समर्पित धन का उपयोग सामाजिक कार्य हेतु करने का अर्थ मूल उद्देश्य को कालिख पोतने जैसा ही है ।
३. सामाजिक कार्य हेतु शासन की ओर से, साथ ही अन्य मार्ग से भी धनराशि प्राप्त होती है; किंतु श्रद्धालुआें द्वारा मंदिर हेतु समर्पित धनराशि का उपयोग गंभीरतापूर्वक धार्मिक कार्य हेतु ही किया जाना चाहिए ।
लड्डू के प्रसाद के मूल्य में बढोत्री
चने की दाल का भाव बढने के कारण करवीर निवासीनी श्री महालक्ष्मीदेवी के मंदिर में दिए जानेवाले प्रसाद के लड्डू का मूल्य अब ८ रुपए से १० रुपए किया गया है ।