उज्जैन : सुप्रसिध्द गायक सोनू निगम ने आज़ान के लिए उपयोग किए जानेवाले लाउडस्पीकर का ट्वीटर पर विरोध किया था। उन्होने कहा था, ‘मैं मुस्लिम नहीं हूं और मुझे अजान की आवाज से सुबह उठना पड़ता है। भारत में इस जबरदस्ती की धार्मिकता का अंत कब होगा।’ सोनू ने मस्जिदों, मंदिरों और गुरद्वारों में उपयोग होने वाले लाउडस्पीकरों को गुंडागर्दी बताया। इस पर कुछ लोग सोनू निगम के बात का समर्थन कर रहे है तो कुछ लोगोद्वारा उन्हे ट्रोल भी किया जा रहा है ।
सोनू निगम के इस ट्वीट का समर्थन शिवम राय नाम के लड़के ने किया। शिवम का कहना है कि, उसने नमाज के लिए लाउडस्पीकर के उपयोग पर सवाल खड़े करते हुए एक फेसबुक पर पोस्ट लिखी थी और सोनू निगम के बयान का समर्थन भी किया था। फेसबुक पोस्ट पर आरोपी मोहम्मद नागौरी और फैजान खान ने बहस शुरू कर दी और काफी भद्दी-भद्दी गालियां देनी शुरू कर दीं। उन्होंने कहीं से फोन नंबर जुटाकर फोन पर उसे अंजाम भुगतने की भी धमकी दी।इसके बाद शाम को शिवम अपने दोस्तों के साथ जन्मदिन मना रहे थे तभी नागौरी और फैजान ने उन पर हमला कर दिया।
माधवनगर पुलिस थाना प्रभारी एम. एस. परमार ने बताया कि, IPC की धारा ३०७ के तहत हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर लिया गया है। हालांकि अभी किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है। पुलिस का कहना है कि, जांच शुरू कर आरोपियों की तलाश जारी है।
स्त्रोत : नवभारत टाइम्स