वाशिंगटन : दुनिया के सबसे मोस्ट वांटेड आतंकी अल कायदा के चीफ अयमान अल जवाहिरी को पाकिस्तान ने कराची में छुपा रखा है और आयएसआय उसकी सुरक्षा कर रही है। ये बात अमरीकी पत्रिका न्यूजवीक ने कही है।
अमरीकी न्यूजवीक ने ये रिपोर्ट अपने आधिकारिक सूत्रों की सूचना के आधार पर दी है। बता दें कि जब २००१ में अमरीकी सेना ने अफगानिस्तान से अलकायदा का सफाया किया तो उसी समय से आयएसआय जवाहिरी की हिफाजत कर रही है।
न्यूजवीक के अनुसार, जवाहिरी अरेबियन समुद्र के पास बसे कराची शहर में भय मुक्त रहता है क्योंकि उसे विश्वास है कि, वहां उसका कोई कुछ नहीं कर सकता।
सीआयए में ३० साल बितानेवाले और पिछले चार अमरीकी राष्ट्रपतियों के दक्षिण एशिया व मध्य पूर्व मामलों के सलाहकार रहे ब्रूस रिडल ने कहा कि जवाहिरी के ठिकाने को लेकर स्पष्ट प्रमाण नहीं हैं। हालांकि, ओसामा को मारने के बाद एबटाबाद में मिले दस्तावेजों के साथ कई संकेत उसके कराची में छिपे होने की ओर इशारा करते हैं !
रिपोर्ट में ये भी लिखा है कि जनवरी २०१६ में अमेरिका ने जवाहिरी को मारने के लिए ड्रोन हमला किया था, मगर वह बच निकला। हमले से १० मिनट पहले ही जवाहिरी दूसरे कमरे में चला गया था। ड्रोन हमले में उसके पांच सुरक्षाकर्मी मारे गए।
स्त्रोत : राजस्थान पत्रिका