Menu Close

शाहपुर (उत्तराखण्ड) : आंबेडकर जयंती पर मूर्त‌ि स्थापना तथा जुलूस निकालने का धर्मांधाें ने किया विरोध

शाहपुर गांव में रविदास मंदिर समिति की ओर से बाबासाहब डाॅ. भीमराव अंबेडकर की जयंती पर जुलूस निकाला गया। इस दौरान शाहपुर गांव में ही कुछ धर्मांध लोगों ने एकत्रित होकर मार्ग से जुलूस निकालने का विरोध किया, जिसे लेकर दोनों पक्षों में तनाव हो गया।

सूचना पर पहुंची पुलिस और पीएसी ने दोनों पक्षों को समझा बुझाकर स्थिति को काबू किया। मामले की गंभीरता को देखते हुए डीएम और एसएसपी ने भी मौका मुआयना कर शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की। साथ ही निर्धारित दायरे में ही जुलूस निकालने की हिदायत दी।

देखते ही देखते दोनों पक्षों में तनाव बढ़ने लगा। दोनों समुदाय की तरफ के लोग इकट्ठे होने लगे। तभी किसी ने पुलिस को इसकी सूचना दी। इस पर भगवानपुर थाने की पुलिस मौके पर पहुंच गई। यहीं नहीं स्थिति की गंभीरता को देखते हुए पीएसी भी बुला ली गई।

पुल‌िस ने दोनों पक्षों को इसके लिए राजी किया और फिर संगीनो के साए में पुलिस और पीएसी की उपस्थिति में जुलूस निकाला गया। इससे पहले तनाव और मामले की गंभीरता को देखते हुए एसएसपी कृष्ण कुमार वीके और जिलाधिकारी एसए मुरुगेशन भी मौके पर पहुंच गए।

वहीं लक्सर क्षेत्र के गंगनोली गांव में बारात घर की भूमि पर संविधान निर्माता डा. भीमराव अंबेडकर की मूर्ति स्थापना को लेकर विवाद की सूचना पर कोतवाली पुलिस के हाथ पांव फूल गए। मौके पर पहुंचकर पुलिस ने ग्रामीणों की ओर से बारात घर में की जा रही तोडफ़ोड़ बंद कराई। ग्रामीण बारात घर के मरम्मत करने की बात कह रहे हैं, जिसके बाद से एहतिहात के तौर पर गांव में पुलिस तैनात की गई हैं।

स्त्रोत : अमर उजाला

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *