हिन्दू जनजागृति समिति का धर्मप्रसार कार्य
इटकळ (जिला धाराशिव) : यहां हिन्दू जनजागृति समिति के पश्चिम महाराष्ट्र समन्वयक श्री. मनोज खाडये ने ‘जीवन में धर्म का महत्त्व, धर्म पर आनेवाली आपत्तियां तथा धर्म के प्रति अपना कर्तव्य’ इन विषयों पर मार्गदर्शन किया।
यहां के श्री. अविनाश पाटिल ने इस बैठक का आयोजन किया था।
श्री. पाटिल ने बताया कि, ‘हमारे गांव में धर्मशिक्षण का अभाव होने के कारण हमें धर्मशिक्षण वर्ग की आवश्यकता है !’ अतः उस समय गांव में धर्मशिक्षण वर्ग की मांग भी की गई। बैठक के लिए १२५ हिन्दुत्वनिष्ठ उपस्थित थे।
हर १५ दिनों के पश्चात वहां धर्मशिक्षण वर्ग आयोजित करने का सुनिश्चित किया गया !
स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात