फोंडा : गोवा में गोवा राज्य की जनता को दास बनानेवाले समुद्री लुटारू ‘वास्को-द-गामा’ के नाम पर अभी तक ‘वास्को’ नगर है। गोवा स्वतंत्र होकर ५६ वर्षों से अधिक कालावधि बितने पर भी दास्यता के निशान गोवा में अभी भी बडे अभिमान के साथ दिखाई देते हैं, यह दुर्भाग्यपूर्ण है !
विदेशी आक्रामकोंद्वारा दिए गए ये नाम, भारत के नगरों तथा वास्तुओं के नाम तथा विदेशी आक्रामकों के नाम दिए गए मार्ग तथा स्थानक आदि नाम परिवर्तित करना आवश्यक है। बोधन (तेलंगाना) के इंद्रनारायण मंदिर पर अतिक्रमण कर निर्माणकार्य की गई ‘देवल मस्जिद’ पुरातत्व विभागद्वारा पुनः हिन्दू मंदिर के रूप में घोषित करने, उसका जतन करने, पूरे देश भर में घुसे रोहिंग्या मुसलमानों को दी जानेवाली सभी सुविधाओं को तत्काल रोकने एवं रोहिंग्या मुसलमानों को देश बाहर करने तथा श्रीरामजन्मभूमि पर पूजा-अर्चना स्थायी रूप से करने की तत्काल विशेष अनुमति देने की मांग करने हेतु ‘राष्ट्रीय हिन्दू आंदोलन’ के अंतर्गत यहां के समस्त हिन्दुत्वनिष्ठ संघटनों ने रविवार, २३ अप्रैल को सुबह पुराना बसस्थानक, फोंडा में निदर्शन किए।
शंखनाद करने के उपरांत आंदोलन का आरंभ हुआ। ‘राष्ट्रीय हिन्दू आंदोलन’ के अंतर्गत हिन्दू जनजागृति समिति के राज्य समन्वयक डॉ. मनोज सोलंकी ने प्रस्तावना करते हुए आंदोलन का विषय स्पष्ट किया।
इस अवसर पर की गई अन्य मांगे . . .
• बोधन में केंद्रीय पुरातत्व विभागद्वारा निरीक्षण, अभ्यास एवं आवश्यकता के अनुसार उत्खनन कर इस मंदिर का सत्य जनता के सामने लाया जाए !
• म्यानमार से विस्थापित रोहिंग्या मुसलमानों को भारत में आश्रय न दें !
• उन्हें किसी भी प्रकार की शासकीय सुविधा एवं योजनाओं का लाभ न होने दें !
• जम्मू में उन्हें दी गई स्वतंत्र बस्ती की अनुमति निरस्त करें !
• भारतीय संस्कृति की रक्षा करने हेतु सभी विदेशी नामों को परिवर्तित करें !
अंत में समिति के श्री. गोविंद चोडणकर ने प्रस्ताव रखें तो श्री. शैलेश बेहरे ने सूत्रसंचालन किया।
आंदोलन में सम्मिलित संघटना : हिन्दू जनजागृति समिति, सनातन संस्था, रणरागिणी शाखा, शिवसेना, गोमंतक मंदिर एवं धार्मिक संस्था महासंघ
स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात