हिन्दू जनजागृति समिति का ‘हिन्दू राष्ट्र जागृति अभियान’ !
मुंबई : २२ अप्रैल को ‘हिन्दू राष्ट्र जागृति अभियान’ के अंतर्गत चुनाभट्टी में हिन्दू संघटन बैठक का आयोजन किया गया था। इस बैठक में उपस्थित धर्माभिमानियों को गोवा में संपन्न अखिल भारतीय हिन्दू अधिवेशन में हिन्दुत्वनिष्ठोंद्वारा रखे गए ओजस्वी विचारों की ध्वनिचित्रचक्रिकाएं दर्शाई गई, साथ ही इस अवसरपर ‘हिन्दू राष्ट्र’ की स्थापना का प्रथम चरण रहा ‘अध्यात्म विश्वविद्यालय’ का परिचय करा देनेवाला लघुचलचित्र भी दर्शाया गया।
हिन्दू जनजागृति समिति के श्री. दीप्तेश पाटिल ने ‘हिन्दू राष्ट्र की आवश्यकता’ इस विषय पर उपस्थित धर्माभिमानियों का मार्गदर्शन किया। इस बैठक में ३० धर्माभिमानियों ने सहभाग लिया। श्री ओंकारेश्वर मंदिर में चलाए जा रहे धर्मशिक्षा वर्ग में आनेवाले सर्वश्री श्रीराम यादव, भरत पटेल, राकेश पाल, मनोज यादव, नितीन दुबे, राजेश पाल, विपुल सिंग एवं राजकुमार शर्मा इन्होंने इस बैठक को सफल बनाने हेतु प्रधानता ली !
स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात