‘हिन्दुओं को रामजन्मभूमि पर पूजा-अर्चना करने की स्थायी रूप से विशेष अनुमती प्राप्त हों तथा श्रीराममंदिर का निर्माण कार्य हो !’
यवतमाल : यहां के दत्त चौक में हिन्दुत्वनिष्ठ संघटनोंद्वारा ‘राष्ट्रीय हिन्दू आंदोलन’ का आयोजन किया गया था। इस आंदोलन में यह प्रमुख मांग की गई कि, ‘हिन्दुओं को रामजन्मभूमि पर पूजा-अर्चना करने की स्थायी रूप से विशेष अनुमती प्राप्त हों तथा श्रीराममंदिर का निर्माण कार्य हो !’
इस आंदोलन में, श्रीराम जन्मोत्सव समिति के श्री. मनोज औदार्य, शिवसेना के श्री. राजेंद्र गायकवाड, बजरंग दल की श्रीमती ज्योती अत्रे, सनातन संस्था की साधिका तथा हिन्दू जनजागृति समिति के कार्यकर्ताओं सहित ३० से भी अधिक धर्माभिमानी उपस्थित थे।
आंदोलन में की गई अन्य मांगे इस प्रकार हैं ….
१. परकियों के नाम पर किए गए शहरों के नाम पुनः मूल नाम से परिवर्तित करें !
२. घुसपैठी रोहिंग्या मुसलमानों को दी जानेवाली सुविधाएं रोक कर उन्हें देश बाहर करें !
स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात