अंधेरी, मुंबई में ‘राष्ट्रीय हिन्दू आंदोलन’
अंधेरी (मुंबई) : हम प्रभु श्रीराम के मंदिर का निर्माण अयोध्या में ही करेंगे। इसपर मुसलमान अथवा किसी भी धर्म-पंथ के बंधुओं को आपत्ति होने का कोई कारण नहीं है। श्रीरामजन्मभूमि पर श्रीराममंदिर का निर्माण शीघ्र हो, यह पूरे विश्व के हिन्दुओं की इच्छा है ! कुलभूषण जाधव की फांसी निरस्त करने हेतु और श्रीरामजन्मभूमि पर श्रीराम मंदिर का निर्माण करने हेतु शासन जी तोड़ प्रयास करे ! बजरंग दल के श्री. ब्रिजेश शुक्लद्वारा यह मांग की गई। वे, २२ अप्रैल को अंधेरी (पूर्व) में संपन्न ‘राष्ट्रीय हिन्दू आंदोलन’ को संबोधित कर रहे थे।
बजरंग दल, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, जैन सेवा संघ, मी मराठी संघ, जय जवान मित्रमंडल, ओंकारेश्वर चैरिटेबल ट्रस्ट, हिन्दू गोवंश रक्षा समिति, सनातन संस्था, हिन्दू जनजागृति समिति इन संघटनों के, साथ ही राजनीतिक दल शिवसेना एवं भाजपा कार्यकर्ता भी इस आंदोलन में सम्मिलित हुए थे।
भारतीय नौसेना के सेवानिवृत्त अधिकारी कुलभूषण जाधव को पाकिस्तानद्वारा झूठे आरोप लगाकर बंधक बनाकर सुनाई गई फांसी निरस्त करावा कर भारत सरकार उनको तत्काल देश वापस ले आएं, श्रीरामजन्मभूमि पर भव्य श्रीराम मंदिर के निर्माण का आरंभ करें, हिन्दुओं को श्रीरामजन्मभूमि पर स्थायी रूप से पूजा-अर्चना करने की अनुमति मिले, परकीय आक्रमकों के नामवाले शहर, गांव, रेलस्थानक, मार्ग एवं प्राचीन वास्तूओं के नामों में परिवर्तन किया जाए, ये मांगें भी इस आंदोलन में रखी गईं।
उपस्थित अन्य मान्यवरों के विचार . . .
भारतद्वारा शत्रुराष्ट्रों के विरोध में अपनी शक्ति का उपयोग करने का उचित समय आ गया है ! – श्री. द्विवेंद्र दुबे, राष्ट्रप्रेमी नागरिक
छोटा इस्त्राईल उनके नागरिक का अपहरण अथवा हत्या होनेपर शत्रुराष्ट्र को सबक सिखाता है। इस्त्राईल और अमेरिका की भांति भारत भी शक्तिशाली देश है; किंतु भारत में शत्रुराष्ट्र का समर्थन करनेवालों की फौज (कुछ नेता एवं अधिवक्ताओं की) खड़ी होने से इसमें समस्याएं आ रही हैं। भारत को शत्रुराष्ट्र के विरोध में अपनी शक्ति का उपयोग करने का यही उचित समय है !
सीमापर जाकर शत्रुराष्ट्र के विरोध में लडना हमारे लिए संभव नहीं; किंतु न्यूनतम कुलभूषण जाधव की फांसी को निरस्त करने हेतु विविध घटकोंद्वारा किए जा रहे प्रयासों का समर्थन तो करें ! – श्री. हर्षल धराधर, जय जवान मित्रमंडल
इस देश में पकडे जानेवाले आतंकी पाकिस्तान और अन्य इस्लामी देशों में पल रही आतंकी संघटनों के होते हैं, तो उनपर कार्रवाई क्यों नहीं होती ? प्रधानमंत्री यथाशीघ्र कुलभूषण जाधव को मुक्त करा कर देश में वापस लाएं ! – श्री. संदीप सिंग, जैन सेवा संघ
शासन इस प्रकार से नामकरण करने का प्रयास करें !
जिस औरंगजेब ने ४० दिनोंतक छत्रपति संभाजी महाराज के साथ अत्याचार किए, उस क्रूरकर्मा औरंगजेब का नाम राज्य के एक बडे शहर को दिया गया है। ‘औरंगाबाद’ नाम में परिवर्तन कर इस शहर का नामकरण तुरंत ‘संभाजीनगर’ किया जाए, साथ ही देहली का ‘इंद्रप्रस्थ’, अहमदाबाद का ‘कर्णावती’, इलाहाबाद का ‘प्रयाग’, तामजहल का ‘तेजोमहालय’ और कुतुबमिनार का ‘विष्णुस्तंभ’ नामकरण हो, यह मांग भी इस समय रखी गई।
क्षणचित्र
१. बजरंग दल के श्री. ब्रजेश शुक्ल का भांजा कु. निमेष संतोष शुक्ल (आयु ५ वर्ष) भी इस आंदोलन में अंततक सम्मिलित हुआ था। उसने ध्वनिक्षेपक से उत्स्फूर्त घोषणाएं भी दीं !
२. हस्ताक्षर अभियान में अनेक राष्ट्रप्रेमी नागरिकों ने स्वयंस्फूर्ति से सहभाग लिया तथा वे आंदोलन में भी सम्मिलित हुए !
३. आंदोलन समाप्त होनेपर सम्मिलित राष्ट्रप्रेमी नागरिकों ने हिन्दुत्वनिष्ठ संघटनों के प्रतिनिधियों से भेंट कर ‘राष्ट्र एवं धर्म’ कार्य में सम्मिलित होने की इच्छा व्यक्त की !
४. आंदोलन के लिए स्थानीय पुलिस प्रशासनद्वारा अच्छा सहयोग प्राप्त हुआ !
स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात