१५ अगस्त १९४७ को भारत ब्रिटिश साम्राज्य की बेडियोंसे स्वतंत्र हुआ । प्रत्येक वर्ष १५ अगस्त का दिन हम स्वतंत्रता दिवस के रूप में मनाते हैं । यह राष्ट्रीय पर्व संपूर्ण देशभर में बडे उत्साह से मनाया जाता है ।
किसी भी देश के लिए उसका स्वतंत्रता दिवस अभिमान और गौरव का दिन होता है । इस विशेष पर्वपर, अत्याचारी ब्रिटिश शासन से मातृभूमि को मुक्त करने के लिए अपने प्राणों की आहुति देनेवाले स्वतंत्रतासेनानियों को आदरांजली दी जाती है । सर्वप्रथम व्यापार हेतु आए ब्रिटिशोंने धीरे-धीरे संपूर्ण भारत का शासन अपने हाथों में ले लिया था ।
१५ अगस्त १९४७ की मध्यरात्र ठीक बारह बजे भारत को स्वतंत्रता मिली थी । देशभर के लिए वह उत्सव की रात थी ।
१५ अगस्त को देशभर में ध्वजारोहण और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन कर, स्वतंत्रता दिवस मनाया जाता है । दिल्ली के लाल किलेपर प्रमुख कार्यक्रम होता है, वहां प्रधानमंत्री ध्वजारोहण करते हैं एवं तोपें चलाकर ध्वज का अभिवादन किया जाता है ।