Menu Close

निषेध : ‘ दी डेली टेलिग्राफ’ समाचारपत्र द्वारा श्रीकृष्णका चित्रके माध्यमसे अपमान !

श्रावण कृष्ण ९ , कलियुग वर्ष ५११५


धर्माभिमानी हिंदुओंको आवाहन !

दी टेलिग्राफ समाचारपत्रने श्री. एल.के. अडवानी तथा नरेंद्र मोदीके बीच आई दरारपर एक लेख प्रकाशित किया है । ऊपर दिखाए गए चित्रमें अडवानीका चेहरा श्रीकृष्णके चेहरेपर तथा मोदीका चेहरा अर्जुनके चेहरेपर दिखाया गया है । चित्रसे भगवान श्रीकृष्णका अपमान हुआ है क्योंकि एल. के. अडवानी जैसा राजनीतिज्ञ भागते हुए श्रीकृष्णके रूपमें दिखाया गया है, जोकि हीन रुचिका दर्शक है । चित्रमें भगवानकी तिरस्करणीय निंदा की गई है । शीर्षक : ‘ लाल कृष्ण गुस्सेसे बाहर आए ’ में श्रीकृष्णके पवित्र नामका श्लेंष (विडंबन) किया गया है, जो बहुत खेदजनक है । कलियुगमें तो श्रीकृष्णके नामसे ही  मुक्ति मिल जाती है । क्या ‘डेली टेलिग्राफ’ इसी प्रकार पैगंबर अथवा येशू खिस्तका चित्र ऐसी अपमानजनक स्थितिमें दिखानेका साहस करता ?

यह चित्र भगवत् गीताका भी अपमान करता है, जिसमें श्रीकृष्णके सारथी रूपका अपमान किया गया है । श्रीकृष्ण लाखों हिंदुओंके तथा पूरे विश्वमें  अत्यंत पूजनीय देवता है । उनका इस प्रकारसे अपमान करनेसे सारे श्रद्धालुओंकी भावनाओंको आघात पहुंचा है ।

हम सारे हिंदुओंसे  तथा श्रीकृष्णके श्रद्धालुओंसे आवाहन करते हैं कि ‘दी टेलिग्राफ’ के विरोधमें वैधानिक मार्गसे प्रदर्शन करें तथा उन्हें  यह चित्र तुरंत हटानेपर विवश करें । सारे हिंदुओंकी भावनाओंको ठेस पहुंचानेके कारण वे विनाशर्त सबसे क्षमायाचना करें । हम सारे हिंदुओंसे तथा श्रीकृष्णके श्रद्धालुओंसे आवाहन करते हैं कि जबतक यह चित्र हटाया नहीं जाता एवं क्षमायाचना नहीं की जाती, तबतक डेली टेलिग्राफका बायकॉट करें ।

नीचे चित्रकी लिंक दी है

http://www.telegraphindia.com/1130611/images/11zzlalkrishna.jpg

धर्माभिमानी हिंदु निम्नांकित पतेपर अपने निषेध भेज सकते हैं

Head Office
ABP Pvt. Limited,
6 Prafulla Sarkar Street, Calcutta – 700 001, INDIA,
Phone: +91-33-22345374 / 2216600 / 22378000

The Telegraph
6 Prafulla Sarkar Street, Calcutta 700001

Email : [email protected]
Website : http://www.telegraphindia.com
Twitter : http://twitter.com/ttindia
Facebook :
http://www.facebook.com/pages/The-Telegraph-Calcutta/111614355546372

स्त्रोत : HJS English

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *